Corona effect : इस नवरात्र श्रद्धालु नही कर पाएंगे मां महामाया के दर्शन, 12 अप्रैल से आगामी आदेश तक मंदिर रहेगा बन्द, कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए जिला प्रशासन व मंदिर ट्रस्ट ने लिया फैसला, ऐसे कर पाएंगे दर्शन..

शेयर करें...

बिलासपुर/ सिद्ध शक्तिपीठ महामाया देवी मंदिर रतनपुर 12 अप्रैल से आगामी आदेश तक श्रद्धालुओं के लिए बंद रहेगा। जिला प्रशासन एवं मंदिर ट्रस्ट द्वारा वर्तमान समय में कोरोना के बढ़ते संक्रमण के प्रभाव से आमजन की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया गया है।

Join WhatsApp Group Click Here

बासन्ती नवरात्रि पर्व दिनांक 13 से 21 अप्रैल तक में मंदिर के नियमित पुजारियों द्वारा बासन्ती 2020 की ही तरह पूजापाठ आरती भोग आदि सभी कार्य सम्पन्न कराया जाएगा। बाहरी व्यक्तियों का मंदिर प्रवेश बंद रहेगा। मंदिर ट्रस्ट की बैठक में पूर्व ही यह निर्णय लेकर इस साल नवरात्रि पर्व के दौरान यज्ञ, भागवत कथा सामूहिक भण्डारा मातासेवा जगराता आदि सभी कार्यक्रम स्थगित किया जा चुका है।

मंदिर में जिन श्रद्धालुओं ने बासन्ती नवरात्रि पर्व केलिए मनोकामना ज्योतिकलश की राशि जमा की है वह प्रज्ज्वलित होगें । किन्तु श्रद्धालुगण अपने कलश का प्रत्यक्ष दर्शन नहीं कर सकेगें। पिछले साल की तरह इस साल भी आनलाइन ज्योतिकलश का दर्शन कराया जाएगा।
इसी प्रकार महामाया देवी का लाइव दर्शन यूटूयूब फेस बुक आदि सोशल मीडिया के माध्यम से प्रातः 6 बजे से रात्रि 8 बजे तक कराया जाएगा। उक्त जानकारी आज मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष आशीष सिंह ठाकुर व मैनेजिंग ट्रस्टी सुनील सोंथालिया ने दी ।

Scroll to Top