शेयर करें...
रायपुर/ राजधानी रायपुर समेत पूरे प्रदेश में मौसम में बदलाव का दौर जारी है। पिछले कुछ दिनों से लगातर हो रही बारिश और आंधी-तूफ़ान से जनता को राहत तो मिल गई है, लेकिन आसमान साफ़ होने के कारण तापमान में वृद्धि हो रही है। मौसम विभाग ने आज भी मौसम में बदलाव होने की संभावना जताई है।
Join WhatsApp Group
Click Here
बता दें कि, प्रदेश में बीते दिनों लगातार हुई बारिश के बाद अब मौसम साफ हो गया है। इसी के चलते अब आसमान भी साफ़ हो गया है और तापमान ने बढ़ोतरी हो रह है। मौसम विभाग के अनुसार अब तक 3 डिग्री तक तापमान बढ़ चुका है और आज भी तापमान में बढ़ोतरी होने की संभावना है। इसी के साथ ही प्रदेश के कुछ जिलों में आज भी बादल छाने और आंधी-तूफान आने चलने की संभावना मौसम विभाग ने जताई है।
Sub Editor