टमेटो सॉस के सहारे डेढ़ लाख से ज्यादा की उठाईगिरी,बुजुर्ग के मेहनत की कमाई

शेयर करें...

मुंगेली //जिले में उठाईगिरी करने वाले अंतराजीय गिरोह को पकड़ने में पुलिस को बड़ी सफलता हांथ लगी,इस पूरे मामले में मुंगेली पुलिस की सतर्कता से 52 वर्षीय छबीराम साहू की मेहनत की रकम वापस मिल गई,जानकारी के अनुसार 27.03.2024 को प्रार्थी छबिराम साहू पिता भुवन साहू उम्र 52 वर्ष ने मुंगेली जिले के कोतवाली थाने में पहुंच उसके साथ हुई उठाईगीरी की जानकारी दी,छबिराम साहू ने बताया की वो अपने छोटे भाई पालन साहू के साथ करीबन 1ः00 बजे बैक आफ बडौदा शाखा मुंगेली में केसीसी का पैसा निकालने के लिये आया था,और बैक में जाकर कुल 200000 (दो लाख रूपये) नगद अपने बैक ऑफ बडौदा के खाता से निकाल कर पैसा को अपने पास रखे सफेद रंग के थैला में रख लिया जिसके बाद दोनो भाई बैक आफ बडौदा से पंजाब नेशनल बैक शाखा मुंगेली अपने छोटे भाई पालन साहू का केसीसी के पैसे को पटाने के लिये चले गए,वही पालन साहू अपने घर से 1,71,000 रूपये लाया था जिसे केसीसी का 1,93,000 हजार रूपये पटाना था जिसे देखते हुए छबिराम ने छोटे भाई को अपने पास रखे पैसे में से 22000 रूपये दिया और पंजाब नेशनल बैक से पानी पीने के लिये पड़ाव चौक के पास स्थित बावा होट लगया और पानी पीकर उसी बैक में वापस आया इसी बीच एक व्यक्ति बोला की तुम्हारे शर्ट में गंदगी लगी है, जिस पर प्रार्थी अपने शर्ट में लगे गंदगी को धोने के लिये अपने पैसे से थैला को लेकर दोपहर करीबन 3ः20 बजे बावा हाटल के चबुतरा के पास थैला को अपने पैर के पास रखकर शर्ट को पानी से धो रहा था, इस दौरान थैला मेे रखे कुल 1,78,000 रूपये नगदी, प्रार्थी के नाम सेे जिला सहकारी बैक पास बुक एवं चेक बुक बैक आफ बडौदा का चेक एवं पास बुक सेन्ट्रल बैक का पास बुक के साथ ही छोटे भाई पालन साहू का पास बुक एवं पेन कार्ड को अज्ञात व्यक्ति ने पार कर दिया,जिसके बाद मुंगेली पुलिस प्रार्थी की रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 142/24 की धारा 379 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर इसकी सूचना थाना प्रभारी सिटी कोतवाली ने तत्काल उप पुलिस महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को घटना की जानकारी दी, जिसके बाद मांमले को गंभीरता को देखते हुए थाना चौकीयो में तत्काल नांका बंदी करने के निर्देश दिए, और चेकिंग पाईट लगाया गया,इसके साथ ही पेट्रोलिंग वाहन रवाना किया गया। और जिले से लगे अन्य जिलों के पुलिस अधिकारियों को जानकारी दे कर नाकेबंदी करवाई गई, और घटना स्थल के आस पास लगे चौक चौराहो का सीसीटीव्ही फुटेज लिया गया।

इसी बीच थाना फास्टरपुर में नांका बंदी के दौरान मुंगेली तरफ से आ रही कार हुडई एक्सटर क्रमांक एमपी 09 डीएफ 3236 को रोककर उसकी जांच की गई, कार में सवार लोगों की शिनाख्त कर आरोपियों से जुड़ी जानकारियों से मिलान कराया गया। जिसके बाद संबंधित व्यक्तियों का हुलिया घटना को अंजाम देने वाले लोगों से मिल गया,जिन्हे हिरासत में लेकर थाना में पूछताछ की गई, और कड़ाई से पुछताछ करने पर अपराध स्वीकार कर लिया,वही आरोपी 01) विशाल सिसोदीया चोरी किये गये अपने हिस्से का कुल 60,000 रूपये और थैला में रखे पास बुक, चेक बुक एवं ओप्पो कंपनी का एक स्कीन टच 01 नग मोबाईल व एक छोटा बटन वाला मोबाईल और आरोपी नीरज कुमार सिसोदीया से हिस्से का कुल 59000 रूपये तथा चोरी करने के लिये उपयोग में लाये गये एवं घटना में प्रयुक्त 02 नग बटन वाला एक सफेद रंग का लावा कंपनी का एवं एक हरा रंग का नोकिया कंपनी का छोटा मोबाईल व 11 नग सिम एवं हुडई एक्सटर कार क्रमांक एमपी 09 डीएफ 3236 किमती लगभग 8,00000 रूपये ,पेन कार्ड, एटीम बरामद किया गया ,इसी तरह आरोपी प्रशांत सिसोदीया से हिस्से का कुल 59000 रूपये को हुडई एवं एक बडा रेडमी कंपनी का सिल्वर रंग का मोबाईल एवं एक छोटे बटन वाला ए.सी.ई कंपनी काले रंग का मोबाईल जप्त किया गया, पकड़े गए सभी आरोपियों ने चोरी हुए कुल 1,78,000 रूपये बरामद कर लिया, साथ ही पूछताछ के दौरान पता चला की उक्त तीनो आरोपी व निरंजन सिसोदीया के साथ इस घटना के पहले 11.03.2024 को जिला रायगढ में एक हॉटल में शादी हो रहा था जहॉ पर रात्रि में शादी मण्डप से सोने चांदी का जेवर एक सोने का चैन, दो सोने का रिग, सोने का कान का झुमका, सोने का सिक्का एक नग, चांदी का पायल एक जोडी और नगदी रकम करीब 70,000 रूपये को जो लेडिस बैग को चोरी कर आपस में बांट लिये चोरी किये गये सोने चांदी का जेवर को बेचने के लिये अपने साथी निरजन सिसोदीया देना बताये है।

  उक्त कार्यवाही में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुंगेली श्री पंकज पटेल, निरीक्षक तेजनाथ सिंह थाना प्रभारी सिटी कोतवाली मुंगेली,निरीक्षक कार्तिकेश्वर जांगडे थाना प्रभारी फास्टरपुर, उप निरी जी0 एस यादव, उप,निरीक्षक पारख राम साहू, प्र.आर.मनोज सिंह, भुवन चतुर्वेदी, आर.टेकसिंह साहू, विकास ठाकुर, मनोज टंडन, परमेश्वर जांगडे, दुर्गेश यादव, मांगन सिह ध्रुव, सिवील धुव्र, बुदेल पटेल, संजय पात्रे, तीजराम यादव, मुकेश ठाकुर, टिकेश्वर धुव्र सै0 भोप सिंह ठाकुर की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Scroll to Top