सीएम का सीएम पर करारा प्रहार : बोले – 22 विधायकों की टिकट काटकर भूपेश सरकार ने मान लिया कि विधायक भ्रष्ट हैं..

शेयर करें...

बिलासपुर/ विधानसभा चुनाव की तारीख जैसे-जैसे नजदीक आ रही है सियासी गलियारों में सरगर्मी बढ़ते ही जा रहा है। जहां एक ओर सत्ताधारी कांग्रेस अपनी जीत तय करने के लिए किसानों के लिए एक के बाद एक कई बड़े वादे कर रही है तो दूसरी ओर भाजपा भी सत्ता में वापसी के लिए ऐड़ी चोटी का जोर लगा रही है। वहीं, दूसरी ओर चुनावी साल में छत्तीसगढ़ में केंद्रीय नेताओं का दौर भी तेज हो गया है। इसी कड़ी में असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा भी आज छत्तीसगढ़ प्रवास पर हैं। इस दौरान उन्होंने प्रदेश सरकार पर जमकर निशाना साधाा है।

Join WhatsApp Group Click Here

हिमंत बिस्वा सरमा ने 22 विधायकों की टिकट काटने को लेकर कहा कि भूपेश सरकार ने खुद मान लिया कि आपकी सरकार भ्रष्ट, आपके विधायक भ्रष्ट है। वहीं, सीएम भूपेश बघेल ओर कांग्रेस नेताओं के सीबीआई और ईडी के लगातार छापेमारी वाले बयान पर पलटवार करते हुए उन्होंने कहा कि कोई सरकार, दारू, कोयला, गोबर का घोटाला करेगा तो ईडी और सीबीआई नहीं तो और कौन आएगा? सीएम सरमा ने कहा कि के हर जिले में सीबीआई का ऑफिस होना चाहिए, ताकि कोई भी गड़बड़ी करे तो कार्रवाई हो।

बता दें कि चुनाव सभाओं के माध्यम से सीएम सरमा लगातार मुखर होकर बयानबाजी कर रहे हैं। बीते दिनों उन्होंने मोहम्मद अकबर के गढ़ में अकबर को लेकर बड़ा बयान दिया था। उन्होंने कहा था कि एक अकबर लाओगे तो वो 100 अकबर लेकर आएगा। उनके इस बयान पर सियासी गलियारों में जमकर बवाल मचा था।

Scroll to Top