शेयर करें...
पुसौर/ छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन विकासखंड पुसौर इकाई द्वारा फेडरेशन की 1 सूत्रीय मांग “प्रथम नियुक्ति तिथि से सेवा गणना करते हुए वेतन विसंगति दूर करने”की मांग को लेकर 6 फरवरी से अनिश्चितकालीन आंदोलन का आह्वान किया गया है। इसी तारतम्य में तहसीलदार पुसौर एवं विकास खंड शिक्षा अधिकारी पुसौर तथा थाना प्रभारी पुसौर को सूचना दिया गया l
फेडरेशन के जिला मीडिया प्रभारी सारथी से मिली जानकारी के अनुसार विगत 4 सालों से सहायक शिक्षकों के वेतन विसंगति दूर करने के लिए सड़क से लेकर ज्ञापन, भेंट, मुलाकात एवं चर्चा के माध्यम से उच्च अधिकारियों से लेकर मंत्री तक अवगत कराते आए हैं। जिसका निर्णय आज तक सरकार द्वारा नहीं किया गया, जिससे समस्त शिक्षक संवर्ग में नाराजगी है l विगत 18 दिवस के आंदोलन में स्वयं मुख्यमंत्री ने आश्वासन दिया था कि उनकी मांग जल्द ही पूरी की जाएगी लेकिन आज तक कोई हल नहीं निकला। इसलिए पुनः आंदोलन का रुख किया गया हैl
ज्ञापन सौंपने वाले में प्रांतीय संयुक्त सचिव विजेंद्र चौहान, ब्लॉक अध्यक्ष राजेश किसान, जिला मीडिया प्रभारी एस कुमार सारथी, कार्यकारी अध्यक्ष भुनेश्वर सिदार, सचिव नीलांबर सिदार, उपाध्यक्ष चंद्रशेखर पटेल, संरक्षक भुवनेश्वर चौहान,कीर्तिवास होता, सुदर्शन सिदार आदि पदाधिकारी एवं अन्य सदस्य उपस्थित रहे l