शेयर करें...
रायपुर/ छत्तीसगढ़ में पहले चरण के 20 विधानसभा सीटों पर प्रचार का आज आखिरी दिन है। विधानसभा चुनाव के लिए चुनावी शोर आज थम जाएगा। वोटरों को लुभाने के लिए सभी दलों ने पूरी ताकत लगा दी है। प्रचार के आखिरी दिन कई नेताओं के कार्यक्रम हैं। आज राजनीतिक पार्टियों के नेताओं का तांता लगा रहेगा, जिसमें पीएम मोदी, राहुल गांधी, सीएम योगी और सीएम हिमंत समेत कई बड़े नेता छत्तीसगढ़ दौरे पर रहेंगे।
बिलासपुर में अब चुनाव की तारीख नजदीक आते ही राजनीतिक दलों की सरगर्मी तेज हो गई हैं l दोनों ही पार्टी के बड़े नेताओं का दौरा शुरू हो गया हैl रविवार को असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा छत्तीसगढ़ के दौरे पर रहेंगे l वे इस दौरान तखतपुर में सुबह 11.30 बजे चुनावी सभा को संबोधित करेंगे। भाजपा उम्मीदवार धर्मजीत सिंह के पक्ष में माहौल बनाएंगे l
भितरघात कर सकते हैं नाराज पदाधिकारी
दरअसल, तखतपुर में जोगी कांग्रेस से आए लोरमी विधायक धर्मजीत सिंह को भाजपा ने प्रत्याशी बनाया है l प्रत्याशी बनाए जाने के बाद से यह माना जा रहा है कि तखतपुर में भाजपा संगठन के नाराज पदाधिकारी भीतरघात कर सकते हैं l हालांकि, बड़े पदाधिकारियों ने उन्हें एकजुटता से काम करने की हिदायत दी है, जिसके बाद से कार्यकर्ता और पदाधिकारी मैदान में जुट गए हैं l
Sub Editor