फेसबुक पोस्ट पर विवाद: कलेक्टर ने पूर्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल को भेजा नोटिस, कहा-तत्काल पोस्ट डिलीट करें..
पूर्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल को उनके एक फेसबुक पोस्ट को लेकर कलेक्टर अजीत वसंत ने नोटिस जारी किया है। दरअसल, जयसिंह अग्रवाल ने एक फोटो पोस्ट किया था, जिसमें राज्यपाल रमेन डेका और कलेक्टर बैठे हुए नजर आ रहे हैं, जबकि सीनियर आदिवासी नेता और पूर्व गृहमंत्री ननकीराम कंवर खड़े दिख रहे हैं। इस फोटो के साथ अग्रवाल ने लिखा कि प्रदेश के वरिष्ठ आदिवासी नेता का अपमान हुआ है।