गोडम, छिंद और पेंड्रावन में महतारी सदन की मिली स्वीकृति, राज्य में 166 महतारी सदन हेतु 49 करोड़ 80 लाख रुपये जारी..
सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले के गोडम, छिंद और पेंड्रावन में महतारी सदन की स्वीकृति मिली है। कार्यों में एकरूपता के दृष्टिकोण से पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग द्वारा कार्य का एक मानक डिजाईन एवं प्राक्कलन तैयार किया गया है। प्रति महतारी सदन की लागत राशि रुपये 30 लाख होगी।




