फिल्मी स्टाइल में गांजा तस्करी ; ट्रक के खुफिया चैंबर से 150 किलो गांजा बरामद, 2 तस्कर गिरफ्तार
कबीरधाम पुलिस ने फिल्मी स्टाइल में गांजा तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. रविवार सुबह पुलिस ने चिल्फी थाना क्षेत्र में कार्रवाई करते हुए डेढ़ क्विंटल गांजा जब्त किया है. साथ ही तस्करी में शामिल दो आरोपियों को हिरासत में लिया है. आरोपी ओडिसा से ट्रक में गांजा भरकर दिल्ली की ओर ले जा रहे थे. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.