बीजेपी केंद्रीय हाईकमान ने अरुण साव को अचानक किया दिल्ली तलब, आज ही हुए रवाना..

शेयर करें...

रायपुर/ बीजेपी केंद्रीय हाईकमान ने अचानक छत्तीसगढ़ से क्षेत्रीय संगठन महामंत्री अजय जामवाल, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष अरुण साव और प्रदेश महामंत्री संगठन पवन साय को दिल्ली तलब किया है। जानकारी के मुताबिक आज ही तीनों दिग्गज राजधानी रायपुर से नई दिल्ली के लिए रवाना हुए हैं। इतना ही नहीं तीनों नेता नई दिल्ली पहुंच कर भाजपा के राष्ट्रीय कार्यालय पंडित दीनदयाल उपाध्याय मार्ग में अपनी उपस्थिति भी दर्ज करा दी है।

Join WhatsApp Group Click Here

छत्तीसगढ़ भाजपा का चेहरा कौन

छत्तीसगढ़ में एसटी एससी और ओबीसी वर्ग की जनसंख्या ज्यादा है। लेकिन भाजपा में फिलहाल के सारे बड़े चेहरे सामान्य वर्ग से आते हैं। छत्तीसगढ़ भाजपा के सभी कद्दावर नेताओं का भी कहना है कि छत्तीसगढ़ में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चेहरे पर चुनाव लड़ा जाएगा और चेहरे को लेकर विधायक दल की बैठक और केंद्रीय आलाकमान निर्णय लेता है। भाजपा के कई नेताओं की सक्रियता को देखकर स्पष्ट है कि ये पिछले कुछ समय से लगातार मीडिया, जनता और संगठन से मिलकर काम कर रहे हैं।

Scroll to Top