बिल्हा पुलिस द्वारा हत्या के आरोपी को 24 घंटे में धर दबोचा

शेयर करें...

हत्यारा द्वारा शराब के लिए पैसा नही मिलने पर किया हत्या  भाई ही निकला हत्यारा

Join WhatsApp Group Click Here

बिल्हा // दिनांक 26.10.2022 को ग्राम सरपंच से सूचना मिला कि ग्राम का खोरबहरा ध्रुव का हाई स्कूल के साईंस पास के पीछे हत्या हो गया है कि सूचना पाकर तत्काल थाना प्रभारी बिल्हा अपनी टीम को लेकर घटना स्थल पहुची। घटना के संबंध में अपने वरिष्ठ अधिकारी को दिया गया। मामले की गंभीरता को देखते हुये पुलिस अधीक्षक पारूल माथुर के द्वारा हत्या के आरोपी को शीघ्र पतासाजी कर गिरफ्तार करने निर्देशित किया गया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण राहूल देव शर्मा तथा उप पुलिस अधीक्षक महोदय सीडी लहरे (एस.जे.पी.यु. बिलासपुर) भी घटना स्थल ग्राम बरतोरी पहुचकर थाना प्रभारी को विवेचना के लिए आवश्यक मार्ग दर्शन दिया गया एवं घटना हत्यात्मक होने पर आरोपी की पतासाजी हेतु टीम गठित करने हेतु निर्देशित किया गया। मौके पर ही प्रार्थी अयोध्या ध्रुव पिता स्व सूदन ध्रुव उम्र 40 साल साकिन ग्राम बरतोरी की रिपोर्ट पर 0 में मर्ग एवं 0 में अपराध अंतर्गत धारा 302 भादवि कायम कर जांच कार्यवाही में लिया गया। जांच दौरान घटना स्थल पर एफएसएल एवं डाग स्कवार्ट को बुलाया गया। वरिष्ठ अधिकारी के मार्गदर्शन परघटना स्थल पर मिले खून आलूदा एवं मृतक खोरबहरा ध्रुव पिता स्व सुदन उम्र  42 साल साकिन बरतोरी के शव का डाग रोजी को स्मैल कराया गया। स्मैल पाकर डाग रोजी संदेही चैतु उर्फ कोदा ध्रुव पिता मंगल ध्रुव उम्र 30 साल साकिन बरतोरी के घर गयी एवं संदेही को देखकर भौकने लगी। मर्ग जांच पंचनामा कार्यवाही एवं विवेचना दौरान दिनांक 25.10.2022 को मृतक को अंतिम बार संदेही चैतु के साथ हाई स्कूल की तरफ जाते देखा गया एवं वापस अकेले चैतु ध्रुव को देखा गया। संदेही चैतु उर्फ कोंदा ध्रुव को हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर आरोपी द्वारा पुलिस को काफी गुमराह करने का प्रयास किया गया एवं घटना में गब्बर ध्रुव को भी फसाने की कोशिश किया किन्तु पुलिस द्वारा आरोपी से हिकमात अमिली एवं कडाई से पूछताछ करने पर घटना के बारे में बताया कि दिनांक 25.10.2022 को रात्रि 8.00 बजे गौरा चैरा से मृतक खोरबहरा , गब्बर, एवं आरोपी साथ में गुटखा खाने के लिये गये दुकान से गुटखा लेकर तीनों हाईस्कूल के साईंस पार्क के पास गये दारू पीने के लिये पैसा मांगने के विवाद पर आरोपी चैतु ने गब्बर के साथ मिलकर मृतक खोरबहरा का हत्या करना बताया आरोपी के कथन को तस्दीक करने पर आरोपी चैतु का साथी गब्बर को उसका लडका अरविंद दुकान के पास से ही अपने साथ घर ले जाना पाया गया घटना में आरोपी चैतु के कथन अनुसार गब्बर की हत्या में सामिल नही होने की साक्ष्य मिलने पर पुनः आरोपी से हिकमत अमली से कडाई से पुछताछ करने पर बताया कि घटना के बारे में बताया कि दिनांक 25.10.2022 को गांव के गब्बर ध्रुव के घर के पास में गौरा गौरी पूजा चल रहा था जहां पर रात्रि करीब 8 बजे खोरबहरा, गब्बर और चैतू उर्फ कोंदा तीनो व्यक्ति वही पर थे जो तीनो व्यक्ति हाई स्कूल के तरफ दुकान की ओर गये और दुकान से राजश्री का गुटखा लेकर तीनो हाई स्कूल अंदर की ओर जाने लगे, तभी गब्बर का बेटा अरविंद ध्रुव अपने पिता जी को हाई स्कूल गेट के पास अपने साथ घर ले गया। खोरबहरा ध्रुव व चैतु ध्रुव दोनो हाई स्कूल अंदर साइंस पार्क के पास बैठे थे कि चैतु ध्रुव के द्वारा खोरबहरा से दारू पीने के लिये पैसा मांगने पर खोरबहरा ध्रुव के द्वारा पैसा नही देने पर दोनो के बीच झगडा विवाद होने लगा मृतक खोरबहरा आरोपी चैतु को गाली गलौच देकर उसका कालर पकडकर उसके साथ मारपीट करने लगा तब आरोपी चैतु ने खोरबहरा को धक्का दे दिया जिससे वह वही पर गिर गया और वही पडे पत्थर से खोरबहरा के सिर पर आरोपी ने जान से मारने की नीयत से लगातार 03-04 बार मारा जिससे मृतक की मृत्यु हो गयी लाश को छुपाने की नीयत से लाश को खीचकर साईस पार्क के पीछे आड में छुपा दिया था आरोपी के विरूद्ध मृतक खोरबहरा ध्रुव की हत्या करने एवं साक्ष्य को छुपाने के आरोप में दिनांक 27.10.2022 को गिरफ्तार किया गया है। उक्त कार्यावाही में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण), उप पुलिस अधीक्षक सी0डी0 लहरे(एस.जे.पी.यु. बिलासपुर), एफएसएल आधिकारी सोनी , पुशिक्षु डीएसपी नुपुर उपाध्याय, एवं थाना बिल्हा से थाना प्रभारी अंजना केरकेट्टा, उप निरीक्षक यू एन शांत कुमार साहू (एसीसीयू), उनि रामचंद्र साहू, प्रधान आरक्षक 63 शत्रुहन सिंह मेश्राम, देवमुन पुहुक(एसीसीयू), आरक्षक दिनेश पटेल रूपलाल चंद्रा, संतोष मरकाम, रंजित खलखो, ज्वाला सिंह, जय बंजारे, सुमंत चंद्रवंशी एवं डाग मास्टर राममिलन एवं डाग रोजी का विशेष योगदान रहा

Scroll to Top