शेयर करें...
बिलासपुर// छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में पहली बार नेशनल एथलेटिक्स चैंपियनशिप का आयोजन किया जा रहा है। 29 से 31 अक्टूबर तक होने वाले इस आयोजन के लिए गोल्ड मेडलिस्ट ओलिंपियन नीरज चोपड़ा ने आयोजकों के साथ ही प्रतियोगिता में हिस्सा लेने वाले खिलाड़ियों के लिए VIDEO संदेश भेजा है, जिसमें उन्होंने सभी को ऑल द बेस्ट बोला है, और कहा है कि, यह आयोजन सफल हो। प्रतियोगिता का शुभारंभ शनिवार को विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत और राजस्व मंत्री जय सिंह अग्रवाल करेंगे। एथलेटिक्स संघ के राष्ट्रीय महासचिव रविंद्र चौधरी ने कहा कि, छत्तीसगढ़ में एथलेटिक्स को बढ़ावा देने के लिए यह आयोजन किया जा रहा है।
इस प्रतियोगिता में 28 राज्य, 9 केंद्र शासित प्रदेश व 11 मान्यता प्राप्त यूनिट्स सहित 48 टीम हिस्सा ले रहे हैं, जिसमें 711 महिला व पुरुष खिलाड़ी 44 इवेंट में भाग लेंगे। यह चैंपियनशिप अंतरराष्ट्रीय एथलेटिक्स फेडरेशन के मानदंड के अनुसार होगा। साथ ही खेल उपकरण व सामाग्री उपयोग में लाई जा रही हैं। जिला प्रशासन, खेल एवं युवा कल्याण विभाग, नगर निगम, लोक निर्माण विभाग के सहयोग से खेल का मैदान, खेल उपकरण और वार्मअप ट्रैक व खिलाड़ियों के लिए आवास की व्यवस्था के लिए मरम्मत कराई गई है। इसके लिए डीएमएफ फंड से 48 लाख व अन्य मद से भी राशि दी गई है।
जनरल सेक्रेटरी बोले- एथलेटिक्स की दी जाएगी ट्रेनिंग
राष्ट्रीय महासचिव रविंद्र चौधरी ने कहा कि एथलेटिक्स को बढ़ावा दिया जा रहा है। इससे सुदूर अंचल के खिलाड़ियों को मंच मिलेगा और उनकी प्रतिभा निखरकर सामने आएगी। उन्होंने कहा कि इससे इन क्षेत्रों में भी इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलप होंगे। यहां जल्द ही एथलेटिक्स की कोचिंग भी शुरू होगी। कोच की नियुक्ति हो चुकी है। यहां गरीब परिवार के बच्चे भाग लेंगे उन्हें बढ़ावा मिलेगा तो और लोग भी प्रेरित होकर खेल से जुड़ेंगे।
बता दें कि प्रतियोगिता के लिए फेडरेशन से 27 टेक्निकल डेलिगेट्स व टेक्निकल ऑफिसियल्स, छत्तीसगढ़ के 50 ऑफिसियल्स व 125 वालेंटियर्स और आयोजन समिति के सदस्यों सहित लगभग 350 अधिकारी कर्मचारी भाग लेंगे। इस मौके पर छत्तीसगढ़ एथलेटिक्स संघ के अध्यक्ष जीएस बांबरा, जिला अध्यक्ष विजय केशरवानी, सचिव अमरनाथ सिंह, गुजरात राज्य के महासचिव लक्ष्मण उपस्थित थे।
29 से 31 अक्टूबर तक चलेगी प्रतियोगिता
द्वितीय राष्ट्रीय अंडर-23 महिला व पुरुष एथलेटिक्स प्रतियोगिता 29 से 31 अक्टूबर तक बिलासपुर के बहतराई एथलेटिक्स मैदान में हो रही है। छत्तीसगढ़ एथलेटिक संघ व जिला एथलेटिक संघ की मेजबानी में होने वाली इस प्रतियोगिता में विभिन्न राज्यों के एथलिट बिलासपुर पहुंचने लगे हैं। उनके लिए ठहरने और खाने की व्यवस्था बहतराई स्टेडियम परिसर में ही की गई है। यहां लड़कियों के लिए गर्ल्स हॉस्टल और पुरुषों के लिए इंडोर स्टेडियम में व्यवस्था होगी। चैंपियनशिप का उद्घाटन मुख्य अतिथि विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत, अध्यक्षता राजस्व मंत्री जय सिंह अग्रवाल, विशिष्ट अतिथि संसदीय सचिव रश्मि सिंह, बिलासपुर विधायक शैलेश पांडेय, कलेक्टर बिलासपुर सौरभ कुमार, SECL के डीटी ऑपरेशन एसके पाल, भारतीय एथलेटिक्स संघ के महासचिव रविंद्र चौधरी, छत्तीसगढ़ एथलेटिक्स संघ के अध्यक्ष जीएस बांबरा होंगे।
VIDEO मैसेज में बोले नीरज चोपड़ा- आपके सपने पूरे हो
प्रतियोगिता में ओलिंपियन नीरज चोपड़ा को बुलाने की तैयारी थी। खिलाड़ी को चोट लगने और ऑपरेशन होने के कारण वे यहां नहीं आ सके। उन्होंने राष्ट्रीय प्रतियोगिता में हिस्सा लेने वाले खिलाड़ियों के लिए अपना VIDEO मैसेज भेजकर शुभकामनाएं दी है। उन्होंने कहा कि बिलासपुर छत्तीसगढ़ में होने वाली नेशनल अंडर-23 एथलेटिक्स चैंपियनशिप में जो एथलीट शामिल हो रहे हैं उनको ऑल द बेस्ट बोलना चाहता हूं। आशा करता हूं कि आपकी जो जो उम्मीदें है, वह पूरे हो। यह चैंपियनशिप सफल हो, जो मेहनत की है उन्हें वह रिजल्ट मिले।