शेयर करें...
मुंगेली// आधार कार्ड को लेकर लोगों को हो रही परेशानियों को दूर करने राजधानी रायपुर के शहीद स्मारक में आधार समस्या निवारण शिविर का आयोजन 01 जून व 02 जून को किया जाएगा। दो दिनों तक चलने वाले शिविर में लोगों की आधार से जुड़ी समस्याओं को सुलझाया जाएगा। जिसके लिए यूआईडीएआई के क्षेत्रीय कार्यालय हैदराबाद से अफसर वहां मौजूद रहेंगे। इस शिविर में भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (यूआईडीएआई) की टीम द्वारा प्रातः 10 बजे से 05 बजे तक लोगों की आधार से जुड़ी समस्याओं का निराकरण यूआईडीएआई के अफसर द्वारा किया जायेगा। इसके आधार अपडेशन या अन्य जानकारियों को बदलने की दिक्कतों को सुधारने की कोशिश भी की जाएगी।
ई-डिस्ट्रिक्ट मैनेजर ने बताया कि शिविर में ऐसे लोग जिनके आधार नहीं बन पाए हैं, जिनके आधार गुम हो गए, बायोमेट्रिक्स व डेमोग्राफिक्स (पता) अपडेट, जन्मतिथि, नाम आदि अपडेट, ई-आधार डाउनलोड करने में परेशानी, मोबाइल अपडेट होने के बावजूद ओटीपी नहीं आने सहित अन्य समस्याओं का निराकरण किया जाएगा। इसके लिए लोगों से परिचय पत्र जिसमें वोटर कार्ड, राशन कार्ड, जन्म प्रमाण पत्र, अंकसूची, पुराना कार्ड शिविर में लाने कहा गया है। जिले के लोग शिविर में जाकर आधार संबंधी समस्या दूर करा सकते है।
Sub Editor