बरमकेला-सरिया को लेकर भूपेश बघेल और ओ.पी. चौधरी आमने-सामने, सियासी घमासान तेज़..

शेयर करें...

सारंगढ़-बिलाईगढ़// सारंगढ़-बिलाईगढ़ ज़िले के सरिया और बरमकेला क्षेत्र को लेकर एक बार फिर सियासी जंग छिड़ गई है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा राज्य सरकार पर बरमकेला के साथ सौतेले व्यवहार का आरोप लगाए जाने के बाद, प्रदेश के वित्त मंत्री और रायगढ़ विधायक ओ.पी. चौधरी ने तीखा पलटवार किया है।

Join WhatsApp Group Click Here

भूपेश बघेल ने अपनी फेसबुक पोस्ट में लिखा कि बरमकेला के लोग लगातार शिकायत कर रहे हैं कि राज्य सरकार उनके साथ भेदभाव कर रही है। उन्होंने बताया कि ब्लॉक कांग्रेस कमेटी, बरमकेला ने चेतावनी दी है कि यदि यही रवैया जारी रहा तो वित्त मंत्री ओ.पी. चौधरी के कार्यक्रमों का बहिष्कार किया जाएगा और काले झंडे दिखाए जाएंगे। उन्होंने सरकार से इस ओर ध्यान देने की उम्मीद भी जताई।

इस पर प्रतिक्रिया देते हुए ओ.पी. चौधरी ने कांग्रेस को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि कांग्रेस को 50 वर्षों तक सरिया और बरमकेला में विकास का अवसर मिला, यहां तक कि भूपेश बघेल को भी अपने 5 साल के मुख्यमंत्री कार्यकाल में मौका मिला, फिर भी न तो सरिया और न ही बरमकेला में 100 बिस्तरों का अस्पताल खोला गया। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि कांग्रेस सरकार ने रजिस्ट्री कार्यालय तक नहीं खोला।

मंत्री चौधरी ने स्पष्ट किया कि बरमकेला से कोई सुविधा शिफ्ट नहीं की गई है, बल्कि सरिया के लिए एक नया अस्पताल खोला गया है और कांग्रेस केवल विकास से जलन के चलते विरोध कर रही है।

इस मुद्दे पर आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला जारी है, जिससे स्पष्ट है कि बरमकेला अब विकास की राजनीति का नया केंद्र बन चुका है। आने वाले समय में यह विवाद और गहराने की संभावना है। अब देखना होगा कि सरकार इस चेतावनी और जनभावनाओं को कितना गंभीरता से लेती है और किस दिशा में कदम बढ़ाती है।

Scroll to Top