शिक्षक दंपत्ति पर दबंगई और मारपीट करने का आरोप, ट्रांसफार्मर लगाने के दौरान मचा बवाल, विष्णुपाली का मामला..
डोंगरीपाली थाना क्षेत्र के ग्राम विष्णुपाली अभिडीह में गुरुवार को बड़ा बवाल खड़ा हो गया। गांव में जला ट्रांसफार्मर बदला जा रहा था, तभी शिक्षक महिला अनुसुइया सिदार और उनके पति कार्तिक सिदार ने ग्रामीणों के साथ झगड़ा कर मारपीट कर दी। जिसके बाद ग्रामीण डोंगरीपाली थाना पहुंच दबंगई का आरोप लगाते शिकायत किए है।