लाइमस्टोन खदान के विरोध में कलेक्टोरेट का घेराव, ग्रामीण बोले किसी भी कीमत पर नहीं देंगे जमीन, विधायक उत्तरी जांगड़े का आंदोलन को समर्थन..
ग्रीन सस्टेनेबल मैन्युफैक्चरिंग प्राइवेट लिमिटेड को आवंटित लाइमस्टोन खदान के विरोध में गुरुवार को पांच गांवों के सैकड़ों ग्रामीणों ने कलेक्टोरेट पहुंचकर जोरदार प्रदर्शन किया। प्रभावित गांवों के लोगों ने सारंगढ़ विधायक उत्तरी जांगड़े के नेतृत्व में कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा और 17 नवंबर को प्रस्तावित जन सुनवाई को रद्द करने की मांग की।
