शेयर करें...
बेमेतरा/ महिला एवं बाल विकास विभाग अन्तर्गत संचालित सखी निवास योजना के तहत शहरों, कस्बों एवं ग्रामीण क्षेत्रों में कामकाजी महिलाओं को आवासीय हास्टल सुविधा उपलब्ध कराने भवन निर्माण हेतु अनुदान सहायता योजना का क्रियान्वयन किया गया है। सखी निवास योजना का मुख्य उद्देश्य व्यावसायिक प्रतिबद्धताओं के कारण अपने परिवार से दूर रहने वाले कामकाजी महिलाओं जिसमें अकेली, विधवा, तलाकशुदा, परित्यक्ता एवं शादीशुदा परन्तु अपने पति से दूर रहती हो तथा मां के साथ 18 वर्ष तक की लड़की एवं 05 वर्ष तक के लड़के रह सकते हैं। उनके लिए सुरक्षित और किफायती आवास उपलब्धता को बढावा देना है।
सखी निवास योजना के रूप में केन्द्र राज्यों एवं क्रियान्वयन एजेंसी का अनुदान अनुपात 60ः15ः25 का होगा। इस हेतु बेमेतरा जिले अंतर्गत स्वयं सेवी संगठन/संस्था/एजेंसी/नगर निगम/नगर पालिका द्वारा 03 मार्च 2023 को शाम 5ः30 बजे तक कार्यालयीन समय में प्रस्ताव जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग कोबिया बेमेतरा में जमा कर सकते है।