AIR INDIA ने किया 25 लाख मुआवजा का ऐलान, टाटा संस के 1-1 करोड़ के अलावा दी जाएगी यह राशि..

शेयर करें...

रायपुर// अहमदाबाद में 12 जून को एक दर्दनाक हादसा हो गया। यहां एयर इंडिया का एक विमान अहमदाबाद एयरपोर्ट से उड़ाने भरने के कुछ ही देर बाद हादसे का शिकार हो गया और क्रैश हो गया। इस विमान में 242 लोग सवार थे, जिनमें से 241 की मौत हो गई।

Join WhatsApp Group Click Here

वहीं यह विमान एक हॉस्पिटल के हॉस्टल पर गिरा, जिससे वहां रह रहे कई लोगों की मौत हुई है और कई घायल भी हैं। फिलहाल इस हादसे की जांच की जा रही है। वहीं एयर इंडिया की तरफ से हादसे में मृतकों के परिजनों और घायलों को सहायता राशि प्रदान किए जाने की घोषणा की गई है।

एयर इंडिया ने जताया दुख
एयर इंडिया ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर एक पोस्ट में मुआवजा देने का ऐलान किया है। एयर इंडिया ने अपनी पोस्ट में कहा, “एयर इंडिया हाल ही में हुई दुर्घटना में अपनी जान गंवाने वाले यात्रियों के परिवारों के साथ एकजुटता से खड़ी है। इस अविश्वसनीय रूप से कठिन समय के दौरान देखभाल और सहायता प्रदान करने के लिए जमीन पर हमारी टीमें हर संभव प्रयास कर रही हैं।”

25 लाख रुपये की सहायता राशि
पोस्ट में आगे एयर इंडिया ने कहा, “हमारे निरंतर प्रयासों के हिस्से के रूप में, एयर इंडिया तत्काल वित्तीय जरूरतों को पूरा करने में मदद करने के लिए मृतकों के परिवारों और जिंदा बचे हुए लोगों को ₹25 लाख या लगभग 21,000 GBP का अंतरिम भुगतान प्रदान करेगा। यह टाटा संस द्वारा पहले ही घोषित ₹1 करोड़ या लगभग 85,000 GBP सहायता के अतिरिक्त है।” एयर इंडिया का कहना है कि इस हादसे के बाद हुए नुकसान से हम सभी दुखी हैं।

Scroll to Top