शेयर करें...
रायपुर// गुजरात के अहमदाबाद में आज दोपहर एक बड़ा हादसा हुआ। सरदार वल्लभभाई पटेल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से लंदन जा रहा एयर इंडिया का विमान AI-171 टेकऑफ के कुछ ही मिनट बाद क्रैश हो गया। यह हादसा मेघानीनगर के रिहायशी इलाके में हुआ, जहां विमान एक मेडिकल कॉलेज हॉस्टल की इमारत से टकराया। हादसे में 242 लोगों की मौत की आशंका जताई जा रही है, जिनमें 230 यात्री और 12 क्रू मेंबर शामिल थे।

क्या हुआ हादसा?
विमान ने दोपहर 1:38 बजे उड़ान भरी, लेकिन मात्र दो मिनट बाद 1:40 बजे मेघानीनगर में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि तेज धमाके की आवाज के साथ आसमान में धुएं का गुबार उठा। विमान का एक हिस्सा बीजे मेडिकल कॉलेज के हॉस्टल के मेस में जा गिरा, जिससे इमारत में आग लग गई और भारी तबाही मच गई। आशंका है कि हॉस्टल में मौजूद 20 से ज्यादा इंटर्न डॉक्टरों की भी मौत हुई है।
विमान में कौन थे सवार?
विमान में 169 भारतीय, 53 ब्रिटिश, 7 पुर्तगाली और 1 कनाडाई नागरिक सवार थे। इनमें गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी भी शामिल थे। प्रारंभिक जांच में इंजन में तकनीकी खराबी को हादसे का कारण बताया जा रहा है।

बचाव कार्य शुरू
हादसे की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड, एनडीआरएफ, बीएसएफ और स्थानीय पुलिस की टीमें मौके पर पहुंची। सात फायर ब्रिगेड गाड़ियों ने आग बुझाने का काम शुरू किया। बचाव दल मलबे को हटाने और घायलों को निकालने में जुटे हैं। सिविल अस्पताल में घायलों के इलाज के लिए विशेष इंतजाम किए गए हैं। एयर इंडिया ने हेल्पलाइन नंबर 1800-5691-444 जारी किया है।
नेताओं और सितारों का दुख
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह ने हादसे पर गहरा दुख जताया। शाह मौके का जायजा लेने अहमदाबाद पहुंचे। बॉलीवुड सितारे सनी देओल, अक्षय कुमार और सलमान खान ने भी सोशल मीडिया पर शोक व्यक्त किया।
स्थानीय लोगों में दहशत
मेघानीनगर के लोगों ने बताया कि हादसे के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई। एक चश्मदीद ने कहा, “विमान के गिरते ही जोरदार धमाका हुआ और सब धुएं से भर गया। ऐसा लगा जैसे कोई बम गिरा हो।” सोशल मीडिया पर हादसे के वीडियो वायरल हो रहे हैं, जिनमें जलता हुआ मलबा और धुआं साफ दिखाई दे रहा है।
जांच शुरू
नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने हादसे की जांच शुरू कर दी है। अभी तक हादसे का सटीक कारण सामने नहीं आया। विशेषज्ञों का कहना है कि ब्लैक बॉक्स के विश्लेषण से सच सामने आएगा।
यह हादसा अहमदाबाद सहित देश के लिए एक बड़ा झटका है। शहरवासी और देशवासी इस दुख की घड़ी में पीड़ित परिवारों के साथ हैं।
टैग्स: #AhmedabadPlaneCrash #AirIndiaCrash #Meghaninagar #GujaratNews #PlaneCrash2025 #BreakingNews #VijayRupani #RescueOperation