मुंगेली : अंत्यावसायी सहकारी विकास समिति के ऋणी हितग्राहियों से होगी वसूली, समर्थन मूल्य पर धान बेचने वाले ऋणी हितग्राहियों का खाता होगा होल्ड..

शेयर करें...

मुंगेली// जिला अंत्यावसायी सहकारी विकास समिति मुंगेली के अधिकतम ऋणी हितग्राही सक्षम होने के बावजूद भी ऋण जमा करने में रूचि नहीं ले रहे जिसके फलस्वरूप जिला अंत्यावसायी सहकारी विकास समिति को परेशानियों का सामना करना पड रहा है। जिसे देखते हुए कलेक्टर पी.एस.एल्मा ने जिला अंत्यावसायी सहकारी विकास समिति के ऋणी हितग्राहियों से ऋण वसूली करने के संबंध में जिला अंत्यावसायी सहकारी विकास समिति के कार्यपालन अधिकारी को सख्त निर्देश दिये है।

Join WhatsApp Group Click Here

उन्होने जिला सहकारी बैंक के शाखा प्रबंधक को भी निर्देशित करते हुए कहा है कि समर्थन मूल्य पर धान बेचने वाले अंत्यावसायी सहकारी विकास समिति के ऋणी हितग्राहियों का खाता होल्ड करने और भुगतान करने के पूर्व उन्हे अवगत कराते हुए जिला अंत्यावसायी सहकारी विकास समिति से लिया गया ऋण की राशि विक्रय किये गये धान का 50 प्रतिशत राशि की कटौती किया जाए और कटौती किये गये राशि की पावती हितग्राहियों को उपलब्ध करने के निर्देश दिये है।

Scroll to Top