शेयर करें...
गौरेला-पेंड्रा-मरवाही/ मरवाही विधानसभा उपचुनाव के लिए मंगलवार को सुबह 8:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक वोट डाले गए 286 मतदान केंद्र बनाए गए थे जिनमें 126 मतदान केंद्र संवेदनशील रहे मरवाही के मतदाता सुबह से ही उत्साह के साथ मतदान में हिस्सा लिया कोरोना का भी असर देखा गया कोरोनावायरस से बचाओ के तमाम उपाय यहां किए गए शाम 3:00 बजे तक करीब 60 फ़ीसदी वोटिंग हो चुकी थी कांग्रेस और भाजपा ने अपने-अपने पक्ष में मतदान होने का भरोसा जताया है।
मरवाही-उपचुनाव के लिए मतदान की प्रक्रिया सुबह 8 बजे से शुरू हुई। यहां 286 मतदान केंद्र बनाए गए थे जिसमे से 126 मतदान केंद्र संवेदनशील घोषित किया गया था। मतदान के दौरान कई जगह evm के खराब होने की सूचना आई जहां बाद में व्यवस्था सुधार ली गई। सुबह से लेकर शाम तक बड़ी संख्या में मतदाता बूथ पहुँचते रहे। कोविड 19 को ध्यान में रखते हुए इस बार चुनाव आयोग ने सभी मतदान केंद्रों में मास्क, सेनेटाइजर, ग्लब्स की उलब्धता के साथ सामाजिक दूरी बनाए रखने के लिए गोल घेरे की मार्किंग की गई थी। इस उपचुनाव में डाक मतपत्र से 1 हजार 50 मत डाले गए। दिनभर की वोटिंग के बाद भाजपा और कांग्रेस के नेता संतुष्ट नज़र आये। कांग्रेस की ओर से चुनाव प्रभारी बनाए गए राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने दावा किया कि वोटिंग कांग्रेस के पक्ष में हुई है। उन्होंने कहाकि जोगी कांग्रेस का वोटबैंक मरवाही में खत्म हो चुका है।अब तो अस्तित्व भी खतरे में है।
भाजपा की जीत तय हैं और जोगी कांग्रेस का साथ मिलना उन्हें और उत्साहित कर दिया है जोगी से मरवाही की जनता का लगाओ है यही कारण है की मरवाही उपचुनाव भाजपा जीतने जा रही है यह कहना है पूर्व मंत्री और चुनाव प्रभारी अमर अग्रवाल का उन्होंने दावा किया कि मरवाही की जनता का रुझान भाजपा के पक्ष में गया है। शाम होते-होते मतदान पूरी तरह शांतिपूर्ण संपन्न हो गया कुछ एक जगह छोटी मोटी मेवात की जानकारी आई है मगर कहीं भी अप्रिय स्थिति नहीं बनी शाम 3:00 बजे तक लगभग 60 फ़ीसदी वोट हो चुके थे। मतदान खत्म होते तक 75 फ़ीसदी वोटिंग का अनुमान लगाया जा रहा है। सभी 8 प्रत्याशियों का भाग्य ईवीएम में कैद हो चुका है।अब आने वाले 10 नवंबर को देखना होगा की evm किसे मरवाही का नया कमियां बनाती है।


