मरवाही उपचुनाव: बीजेपी प्रत्याशी डॉ गंभीर सिंह ने नामांकन किया दाखिल, वरिष्ठ नेता रहे मौजूद..

शेयर करें...

पेंड्रा/ गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले के मरवाही विधानसभा सीट के लिए नामांकन की अंतिम तारीख 16 अक्टूबर है। वहीं अंतिम दिन से पहले बीजेपी प्रत्याशी डॉ. गंभीर सिंह ने आज रोड शो के बाद अपना नामांकन दाखिल किया। शक्ति प्रदर्शन में प्रदेश के लगभग सभी बड़े भाजपा नेता मौजूद रहे।

Join WhatsApp Group Click Here

वहीं नामांकन दाखिल करने के दौरान बीजेपी प्रत्याशी के साथ पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह मौजूद रहे। निर्वाचन अधिकारियों ने कोरोना प्रोटोकाल का हवाला देते हुए धरमलाल कौशिक को बाहर रूकना पड़ा। इस मामले में विष्णुदेव साय ने कहा कि हमने निर्वाचन अधिकारियों के नियमों का पालन किया।

बता दें कि मरवाही उपचुनाव में बीजेपी लगातार जनसंपर्क अभियान कर रही है। वहीं जीत के लिए ऐड़ी चोटी का जोर लगा रही है। बीजेपी ने लगातार कांग्रेस के खिलाफ बयान दिया है। ​बता दें कि शुक्रवार नामांकन जमा करने का अंतिम दिन है।

Scroll to Top