युवा जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ के प्रति बढ़ता युवाओं का रुझान, जय सोनी के प्रयासों से पार्टी से जुड़ रहे युवा..

शेयर करें...

रायगढ़/ युवा जनता कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष जयप्रकाश सोनी उर्फ बबलू सोनी ने सरिया अंचल में सघन जनसंपर्क अभियान चलाते हुए आंचलिक गांव के युवाओं को पार्टी में शामिल किया। जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी एवं रायगढ़ जिला अध्यक्ष पिंटू सिंह के मनसानुरूप ही जिला उपाध्यक्ष जय सोनी ने सरिया के ग्राम भूलूमुड़ा, सूरजगढ़ में जाकर युवाओं को अपनी पार्टी के उद्देश्य, विचारधारा व नीति के बारे में अवगत कराया साथ ही युवा जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे ) के सदस्यता ग्रहण करने व साथ मिलकर एकजुट होकर कार्य करने हेतु युवाओं को प्रेरित किया।

Join WhatsApp Group Click Here

जय सोनी की सफलता इस बात को सिद्ध करती है की उनके द्वारा भालूमुड़ा, ग्राम पंचायत कंचनपुर के 19 युवाओं ने युवा जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) का दामन थामा। जिसमें से ग्राम अध्यक्ष नरेश सदावर्ती एवं उपाध्यक्ष आकाश यादव ग्राम मीडिया प्रभारी केदार पटेल को सर्वसम्मति से मनोनीत किया गया। साथ ही सूरजगढ़ के 20 युवकों ने भी अपना विश्वास पार्टी के प्रति व्यक्त करते हुए सदस्यता ग्रहण किए जिसमें ग्राम अध्यक्ष अजय शाह उपाध्यक्ष महेंद्र यादव ग्राम मीडिया प्रभारी रजत प्रधान को सर्वसम्मति से मनोनीत किया गया। उक्त दोनों गांव के युवाओं ने प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए जिंदाबाद के नारे भी लगाए।

जानकारी के अनुसार जय सोनी को जिला उपाध्यक्ष नियुक्त किए अभी महीने भर भी नहीं हुआ है और इनके द्वारा सघन जनसंपर्क कर लोगों को पार्टी से जुड़ने हेतु किए जा रहे प्रयास काबिले तारीफ है। जय सोनी ने बताया कि आने वाले दिनों में सुतुपाली, नवापारा, पुसौर, सुरसी, नंदेली, पुसौर , बसानपाली , टीनमिनी, तूरंगा, मलदा,तोरा और लारा एनटीपीसी आदि गांव के युवाओं को जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे )से जुड़ने हेतु विस्तृत योजना के साथ कार्य किया जा रहा है। जय सोनी की मंशा है कि क्षेत्र के हर गांव में हमारी पार्टी के सदस्य हो एवं अमित जोगी जी की अगुवाई में आने वाले चुनाव में एक बेहतर स्थिति प्राप्त हो।

Scroll to Top