नए कृषि बिल के विरोध में सड़क पर उतरी कांग्रेस, राष्ट्रपति के नाम राज्यपाल को सौपा ज्ञापन…

शेयर करें...

रायपुर// कृषि बिल को लेकर  मंगलवार की दोपहर राजधानी की सड़कों पर कांग्रेस पार्टी ने विरोध प्रदर्शन किया। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम की मौजूदगी में पैदल मार्च निकाला गया। गौरवपथ से होते हुए कांग्रेस के नेता राजभवन की ओर बढ़े और पुलिस की सुरक्षा के बीच नेता राजभवन के बेहद करीब पहुंच गए। यहीं सड़क पर बैठकर कुछ देर तक नारेबाजी की। फिर राज्यपाल अनुसुइया उइके को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के नाम ज्ञापन सौंपा गया।

Join WhatsApp Group Click Here

कांग्रेसियों द्वारा सौंपे गए इस ज्ञापन में केंद्र सरकार के नए कृषि बिल को काला कानून बताया गया है और राष्ट्रपति से इस कानून को निरस्त करने की मांग की गई है। इसमें लिखा गया है कि संसदीय कार्यप्रणाली पर यह कानून हमला है, चंद कारोबारियों के लिए आपदा में अवसर पैदा करने के लिए यह कानून लाया गया है, जिसे देश के किसान नहीं भूलेंगे।

Scroll to Top