शेयर करें...
रायगढ़// रायगढ़ जिले के निवासी के के शर्मा को राष्ट्रीय भाजपा का प्रवक्ता नियुक्त करने पर जिला भाजपाध्यक्ष उमेश अग्रवाल ने राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का आभार जताते हुए इसे रायगढ़ जिले का सम्मान बताया है। रायगढ़ जिले में पले बढ़े और शिक्षित हुए के के शर्मा को विश्व के सबसे बड़े राजनैतिक दल भाजपा का राष्ट्रीय प्रवक्ता नियुक्त होने पर जिला भाजपा में हर्ष है।
वर्ष 2002 में दिल्ली भाजपा सन्देश के सम्पादक और 2002 से 2006 तक भाजपा की राष्ट्रीय पत्रिका भाजपा समाचार के सह सम्पादक रह चुके के के शर्मा वर्ष 2006 से 2010 तक राष्ट्रीय पत्रिका कमल सन्देश के संपादक मण्डल के सदस्य रह चुके है। वर्ष 2010 से 2017 तक भारतीय जनता पार्टी मीडिया विभाग के राष्ट्रीय सह प्रभारी और अब तक राष्ट्रीय पैनलिस्ट का दायित्व निभाया । इसी दौरान उन्होंने अपनी तर्क क्षमता और धारदार वक्तव्य से ख्याति अर्जित की। वर्तमान घोषित नई कार्यकारणी में राष्ट्रीय नेतृत्व ने उन्हें राष्ट्रीय प्रवक्ता नियुक्त किया है जो जिले के लिए गौरव का विषय है।
धरमजयगढ़ निवासी भावनाथ शर्मा के सुपुत्र के के शर्मा ने बारहवीं तक कि शिक्षा धरमजयगढ़ में जबकि बीए रायगढ़ स्थित डिग्री कालेज से किया। राष्ट्रीय स्तर पर रायगढ़ का मान बढ़ाने वाले के के शर्मा ने हिसार हरियाणा 2009 में मास्टर आफ मास कम्युकेशन (एमएमसी) की जबकि 2018 में अवधेश प्रताप सिंह यूनिवर्सिटी रीवा से हिन्दी और जनर्लिज्म एलाइड में पीएचडी की।
कई राज्यो के चुनाव में मीडिया प्रभारी का दायित्व बखूबी निभा चुके के के शर्मा ने लोक सभा चुनाव 2004 से विधान सभा चुनाव 2013 के बीच छत्तीसगढ़ में राष्ट्रीय भाजपा की ओर से मीडिया प्रभारी का दायित्व निभाया जबकि 2014 के लोकसभा चुनाव मे वे बेहद महत्वपूर्ण संसदीय क्षेत्र वाराणसी के मीडिया प्रभारी थे । आसाम में दो बार, पश्चिम बंगाल विधान सभा चुनाव, गुजरात विधान सभा, बिहार , राजस्थान, जम्मू कश्मीर विधान सभा चुनाव में भी राष्ट्रीय नेतृव ने उन्हें मीडिया का दायित्व दिया जिसे उन्होंने अंजाम तक पहुंचाया।
के के शर्मा द्वारा संपादित किताब सेवा का सच का विमोचन स्व अटल जी ने प्रधानमंत्री रहते हुए किया था जबकि पत्रकारिता के क्षेत्र में उनके उल्लेखनीय योगदान के लिए लाल कृष्ण आडवाणी उन्हें सम्मानित कर चुके है। वर्ष 2010 में जब आडवाणी जी भारत यात्रा कर रहे थे तब उस यात्रा के मीडिया प्रभारी के के शर्मा ही थे।
के के शर्मा को नई राष्ट्रीय कार्यकारणी में राष्ट्रीय प्रवक्ता की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दिए जाने पर पूर्व जिलाध्यक्ष जवाहर नायक, पूर्व संसदीय सचिव सत्यानंद राठिया, ओम प्रकाश राठिया , सुनीति राठिया, पूर्व विधायक केराबाई मनहर, पूर्व जिला भाजपाध्यक्ष राजेश शर्मा, महामंत्री द्वय अरुणधर दीवान , सतीश बेहरा सहित जिला भाजपा ने हर्ष जताया है।
सांसद गोमती साय ने दी बधाई
लोकसभा रायगढ़ सांसद गोमती साय ने के के शर्मा को राष्ट्रीय प्रवक्ता बनाये जाने पर राष्ट्रीय नेतृत्व का आभार जताते हुए इसे आदिवासी वनांचल जिले का सम्मान बताया है। उन्होंने के के शर्मा को बधाई देते हुए आशा व्यक्त की है कि श्री शर्मा के माध्यम से संसदीय क्षेत्र के विषय राष्ट्रीय परिदृश्य पर अब बेहतर ढंग से प्रस्तुत हो सकेंगे जिससे क्षेत्र को लाभ होगा।


