कोरोना संक्रमित मरीज ने ट्रेन से कटकर दी जान, हॉस्पिटल से भागकर की आत्महत्या..

शेयर करें...

जांजगीर-चांपा/  छत्तीसगढ़ के जांजगीर चांपा जिले से हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है। यहां कोविड केयर सेंटर में भर्ती एक कोरोना संक्रमित मरीज ने अस्पताल से भागकर आत्महत्या कर ली।

Join WhatsApp Group Click Here

युवक ने ट्रेन से कटकर अपनी जान दे दी। बताया जा रहा है कि कुलीपोटा गांव का रहने वाला मरीज 15 सितंबर को अस्पताल में भर्ती हुआ था। इस दौरान अस्पताल की अव्यवस्था की शिकायत की थी।

उसने अपने परिजनों को इसके बारे में बताया था। दूसरी ओर युवक लगातार डिस्चार्ज कराने की जिद पर अड़ा था। वहीं छुट्टी नहीं मिलने पर वह कोविड केयर से भाग निकला। जिसके बाद उसकी लाश ​खोखसा रेलवे फाटक के संदिग्ध अवस्था में मिली।

इस घटना की खबर फैलते ही लोगों में प्रशासन के खिलाफ आक्रोश दिख रहा है। मामले में अभी तक किसी भी स्वास्थ्य अधिकारी का बयान सामने नहीं आया है। पुलिस ने शव को बरामद कर लिया है। पुलिस भी कुछ भी बोलने से बच रही है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Scroll to Top