राशन दुकानदारों को कमीशन नहीं दे रही सरकार बारदाना वापस लेकर कहीं एक और घोटाले की पटकथा तो नहीं लिख रही? : भाजपा

शेयर करें...

राशन वितरण करने वाली महिलाओं को चार माह से कमीशन नहीं देने कारण परिवार के समक्ष गहन आर्थिक संकट : उपासने

रायपुर// भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता सच्चिदानंद उपासने ने शासकीय उचित मूल्य की राशन दुकानों में कार्यरत सेल्समैन व राशन वितरण कर रहीं महिलाओं के साथ किए जा रहे सौतेले व्यवहार को लेकर प्रदेश सरकार पर निशाना साधा है। उपासने ने कहा कि इन राशन दुकानों में राशन वितरण करने वाली महिलाओं को माह अप्रैल से जुलाई माह तक का कमीशन नहीं दिए जाने के कारण उनके परिवार के समक्ष गहन आर्थिक संकट उपस्थित हो गया है, लेकिन प्रदेश सरकार इन महिला समितियों के कमीशन के भुगतान की कोई फ़िक्र ही नहीं कर रही है।

Join WhatsApp Group Click Here

भाजपा प्रदेश प्रवक्ता उपासने ने कहा कि राशन दुकानों में राशन वितरण के काम में जुटीं महिला समितियों को इसके एवज में मिलने वाले कमीशन से ही उनके परिवार की गुज़र-बसर होती है, लेकिन प्रदेश सरकार का रवैया पूरी तरह संवेदनहीन है। राशन दुकानदारों को एक तो कमीशन ही नहीं दिया जा रहा है, ऊपर से उनसे राशन का बारदाना भी वापस लिया जा रहा है, जबकि पूर्ववर्ती भाजपा शासनकाल में कमीशन के साथ ही बारदाना भी दुकानदार के पास ही रहता था। अब इस तरह बारदाना वापस लिए जाने से यह आशंका प्रबल हो रही है कि कहीं प्रदेश में अब बारदाना घोटाले की पटकथा तो नहीं लिखी जा रही है?

उन्होंने कहा कि पूरे लॉकडाउन और कोरोना काल में जिन राशन दुकानदारों ने अपनी सुरक्षा दाँव पर रखकर राशन वितरण का कार्य पूरी निष्ठा से संपादित किया, उनका बतौर कोरोना वॉरियर्स बीमा तक प्रदेश सरकार ने नहीं कराया, जबकि लॉकडाउन में कोरोना संक्रमण का ख़तरा सबसे ज़्यादा इन राश दुकानों पर ही था क्योंकि तब इन दुकानों में राशन स्टॉक कर रहे लोग काफी संख्या में इन राशन दुकानों में जुटते रहे। आज भी ये राशन दुकानदार अपने दायित्व निर्वहन कर रहे हैं।

Scroll to Top