रायगढ़: हाईरिस्क मरीजों की करवायी जा रही है फिजियोथेरेपी, छ.ग. में सबसे पहले एमसीएच कोविड केयर सेंटर रायगढ़ में शुरू हुई सुविधा..

शेयर करें...

रायगढ़/ वैश्विक महामारी कोरोना ने स्वास्थ्य अमले के सामने अभूतपूर्व चुनौती पेश की है। पिछले तकरीबन 6 माह से स्वास्थ्य अमला अपनी जिम्मेदारी के निर्वहन में जी-जान से जुटा हुआ है। बात चाहे सेम्पल कलेक्शन, टेस्टिंग मरीजों का इलाज और देखभाल हो। सभी का एक ही लक्ष्य संक्रमित लोगों को बेहतर इलाज मिले और सभी जल्द ठीक हो।

Join WhatsApp Group Click Here

इसके लिये अब एमसीएच रायगढ़ कोविड केयर सेंटर में फिजियोथेरेपिस्ट ने भी अपनी भूमिका का निर्वाह शुरू कर दिया है। आईसीयू और एचडीयू में भर्ती हाईरिस्क मरीजों की जल्द रिकवरी के लिये वह इन वार्डों में जाकर फिजियोथेरेपी के वे एक्सरसाइज करवा रहे है जिससे शरीर में आक्सीजन की मात्रा बढ़े तथा शरीर के प्रतिरक्षा तंत्र को मजबूती मिले। इन एक्सरसाइज के करने से श्वसन अंग और प्रभावी तरीके से कार्य कर पाये। इससे मरीज को सांस लेने में हो रही दिक्कत को दूर करने में सहायता मिलेगी।

उल्लेखनीय है कि रायगढ़ के मातृ एवं शिशु चिकित्सालय स्थित कोविड केयर सेंटर राज्य का प्रथम कोविड अस्पताल है जहां फिजियोथेरेपिस्ट आईसीयू वार्ड में मरीजों का नियमित एक्सरसाइज करवा रहे है।

Scroll to Top