शेयर करें...
रायगढ़// ABVP सदैव ही छात्रों की हित और उत्थान के लिए तत्पर रहा है। संगठन द्वारा हमेशा से ही छात्र हित मे सराहनीय कार्य किया गया है। जिससे छात्रभी दृढ़ संकल्प लेकर आगे बढ़ देश के भविष्य निर्माण में सहयोगी बने है।
बता दे कि इन दिनों कोरोना के मद्देनजर सावधानियों के साथ कॉलेजो में प्रवेश प्रक्रिया जारी है जिसको देखते हुए रायगढ़ जिले के सरिया नगर के अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा शासकीय शशिधर पंडा महाविद्यालय सरिया में हेल्प डेस्क लगा कर छात्रों का प्रवेश प्रक्रिया के दौरान हेल्प किया जा रहा है। इस दौरान ABVP के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं द्वारा छात्रों को मास्क, सेनीटाइजर, पेन, गोंद व स्टेपलर आदि उपलब्ध कराते हुए छोटी बड़ी समस्याओं का निदान किया गया।

वही इस दौरान ABVP के नगर उपाध्यक्ष सुमित प्रधान, नगर मंत्री शेषकुमार प्रधान, नगर सह मंत्री यमनदास, सत्यम प्रधान, लक्ष्मण, शुभम प्रधान, सोशल मीडिया सह प्रमुख रिकंन प्रधान, SFD प्रमुख नवल किशोर, SFD सह प्रमुख मुकेश चौहान की भूमिका सराहनीय रही..
You must be logged in to post a comment.