प्रदेश भाजपा प्रवक्ता से शिक्षक भर्ती संबंध में पात्र अभ्यर्थी मिले, हक मिलना चाहिए भाजपा बेरोजगारों के साथ खड़ी है : सच्चिदानंद उपासने…

शेयर करें...

रायगढ़(मनोज)//आज सरिया नगर में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता सच्चिदानंद उपासने जी का आगमन हुआ। इस दौरान बरमकेला विकास खण्ड से पात्र शिक्षक अभ्यर्थियों की प्रतिनिधि मंडल ने बीजेपी प्रवक्ता से भेंट किया। उन्हें गुलदस्ता भेंट कर धन्यवाद दिया और कहा कि बीजेपी प्रमुखता से हम बेरोजगारों के पक्ष में आवाज उठाती रही है। आगे भर्ती प्रक्रिया जल्द पूर्ण हो अतः भाजपा मुद्दे को विधानसभा में भी उठाये।उक्ताशय की एक ज्ञापन बीजेपी प्रवक्ता को दिया गया। इस पर भाजपा प्रवक्ता उपासने जी ने कहा हम आपके साथ हैं और आपके जायज हक के लिए आवाज उठाते रहेंगे।

Join WhatsApp Group Click Here

विदित हो कि व्यापम द्वारा बम्पर शिक्षक भर्ती करने हेतु 14580 पदों हेतु विज्ञापन निकाला था। समस्त प्रक्रिया लगभग पूर्ण हो चुकी है परंतु शिक्षकों की भर्ती नहीं की जा रही है। विज्ञापन के अनुसार सितंबर 2020 तक ही वैधता है, उसके बाद भर्ती नहीं की जा सकती है। इस प्रकार मात्र एक महीना शेष है फिर भी राज्य सरकार चुप है। यह बेरोजगारों के साथ अन्याय है,धोखा है। इसलिए अब राज्य के भर्ती से वंचित सभी अभ्यर्थियों ने एकजूट होकर न्याय और हक की लड़ाई लड़ने की ठान ली है।

Scroll to Top