शेयर करें...
रायपुर// CM भूपेश बघेल का आज 59वां जन्मदिन है। इस मौके पर प्रदेशभर से सीएम को बधाई संदेश मिल रहे हैं। प्रदेश के मंत्री, कांग्रेस के पदाधिकारी सहित अन्य चाहने वालों की ओर से सीएम को लगातार बधाई एवं शुभकामनाएं संदेश मिल रहे हैं।
इसी कड़ी में जिला कांग्रेस कमेटी के महामंत्री संजय यादव ने भी उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री को जन्मदिवस पर बधाई दिया है। महामंत्री संजय यादव ने कहा कि कोरोना संक्रमण के इस काल मे मुख्यमंत्री ने सबसे आग्रह किया था कि सोशल और फिजिकल डिस्टेंस का पालन करते हुए अपने अपने निवास पर ही जन्मदिसव को मनाएं एवं जितना ज्यादा हो सके सोशल मीडिया और संदेश के माध्यम से बधाई दें। उसी का पालन करते हुए बिना शोर शराबा और भीड़ भाड़ किए बिना मुख्यमंत्री बघेल जी का जन्म दिवस मनाया जा रहा है। आज इस मौके पर मुंगेली जिला कांग्रेस कमेटी में खुशी का माहौल है और सभी के द्वारा मुख्यमंत्री जी को बधाई दिया जा रहा है।

You must be logged in to post a comment.