तखतपुर का मनियारी पुल बाढ़ से क्षतिग्रस्त.. आवाजाही बंद, अधिकारी करेंगे निरीक्षण..

शेयर करें...

बिलासपुर// मनियारी नदी में आई बाढ़ से तखतपुर का पुल डूब में आ गया था। जिसकी वजह से पुल क्षतिग्रस्त हो गया है, जो पानी कम होने पर दिखाई दे रहा है। फिलहाल इसमें आवागमन की मनाही की गई है। पानी कम होने पर इंजीनियरों की टीम निरीक्षण करेगी। इसके बाद ही पुल का भविष्य तय होगा।

Join WhatsApp Group Click Here

तेज बारिश और खुड़िया बांध से पानी छोड़ने के कारण तखतपुर क्षेत्र में बाढ़ आ गई थी। यहां मनियारी नदी में मौजूद पुल भी डूब गया था। बुधवार को पानी नीचे आया तो पता चला कि पुल का ऊपरी हिस्सा बह गया। ऐसे में पुल पर आवागमन खतरे से खाली नहीं है। स्थानीय प्रशासन और आम लोग फिलहाल इस पर ट्रैफिक नहीं चलने दे रहे हैं। नेशनल हाईवे के इंजीनियर भी पुल का जायजा लेने पहुंचे थे, लेकिन नदी में अभी भी पानी पाटोपाट बह रहा है। इसके कारण नीचे के पिलर नहीं दिख रहे हैं। ऐसे में पुल की सुरक्षा को लेकर इंजीनियरों ने भी गारंटी देने से इन्कार कर दिया है। गुरूवार को पानी कम होने के बाद पुल के नीचे जाकर निरीक्षण किया जाएगा। इसके बाद भी इसे शुरू करने के संबंध में निर्णय हो पाएगा।

Scroll to Top