ग्राम-ठेंगागुड़ी वार्ड नं. 18 कंटेनमेंट जोन एवं ठेंगागुड़ी संपूर्ण सीमा क्षेत्र बंफर जोन घोषित..

शेयर करें...

रायगढ़// कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी भीम सिंह ने रायगढ़ अनुविभाग के विकासखण्ड पुसौर के ग्राम-ठेंगागुड़ी में रह रहे एक व्यक्ति के कोरोना वायरस संक्रमित पाये जाने के कारण ग्राम-ठेंगागुड़ी वार्ड नं. 18 को कंटेनमेंट जोन तथा ठेंगागुड़ी के संपूर्ण सीमा क्षेत्र को बफर जोन घोषित किया है।

Join WhatsApp Group Click Here

कंटेनमेंट जोन के अंतर्गत निम्नानुसार कार्यवाही की जाएगी:-
अत्यावश्यक वस्तुओं एवं सेवाओं की आपूर्ति तथा अपरिहार्य स्वास्थ्यगत आपातकालीन परिस्थितियों को छोड़कर कंटेनमेंट जोन में जाने या आने पर पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। कंटेनमेंट क्षेत्र के निवासी बिना सक्षम अनुमति अपने घरों से बाहर किसी भी परिस्थिति में नहीं निकलेंगे। उक्त चिन्हांकित क्षेत्र में पूर्ण लॉकडाउन रहेगा। उक्त क्षेत्र के सभी दुकानें, ऑफिस एवं अन्य वाणिज्यिक प्रतिष्ठान अगले आदेश तक पूर्णत: बंद रहेंगे। कंटेनमेंट जोन अंतर्गत सभी प्रकार के वाहनों के आवागमन पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। यदि किसी भी प्रकार की आवश्यकता होती है उसके लिए पृथक से कलेक्टर कार्यालय द्वारा आदेश प्रसारित किये जायेंगे। प्रभारी अधिकारी द्वारा कंटेनमेंट जोन में पहुंच सेवा के माध्यम से आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति उचित दरों पर की जाएगी। जिला चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा संबंधित क्षेत्र में शासन के निर्देशानुसार स्वास्थ्य निगरानी, सेम्पल की जांच आदि आवश्यक व्यवस्थाएं की जाएगी।

कंटेनमेंट जोन में आवश्यक कार्यवाही के लिए अधिकारियों को सौंपे गये दायित्व:-
ग्राम-ठेंगागुड़ी के कंटेनमेंट जोन में आवश्यक कार्यवाही हेतु लगाये ड्यूटी के तहत कानून, पुलिस व्यवस्था, कंटेनमेंट जोन को सील करने एवं गश्त करने आवश्यक पुलिस व्यवस्था के लिए तहसीलदार एवं कार्यपालिक दण्डाधिकारी पुसौर माया अंचल एवं थाना प्रभारी पुसौर गौरीशंकर दुबे को प्रभारी अधिकारी बनाया गया है। इसी तरह केवल एक प्रवेश एवं निकास की व्यवस्था हेतु बेरिकेटिंग के लिए अनुविभागीय अधिकारी लोक निर्माण विभाग रायगढ़ के.पी.राठौर, कंटेनमेंट जोन में सेनेटाईजेशन व्यवस्था के लिए मु.न.पा.अधिकारी पुसौर शिव कुमार यादव, घरों का एक्टिव सर्विलांस स्वास्थ्य टीम के एसओपी अनुसार दवा, मास्क, पीपीई इत्यादि उपलब्ध कराने एवं बायोमेडिकल अपशिष्ट प्रबंधन हेतु खण्ड चिकित्सा अधिकारी पुसौर डॉ. बी. के. चन्द्रवंशी, उपरोक्त दर्शित क्षेत्र में आवश्यक वस्तुओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने हेतु मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत पुसोर नितेश उपाध्याय एवं नायब तहसीलदार पुसौर प्रकाश पटेल तथा कंटेनमेंट जोन में आरोग्य सेतु एप्प का शत-प्रतिशत कवरेज के लिए विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी पुसौर दिनेश पटेल को दायित्व सौपा गया है।

Scroll to Top