शराब प्रेमियों के लिए दुखद खबर, अब प्रदेश में 3 मई तक बंद रहेंगी शराब दुकान.. आदेश जारी..

शेयर करें...

रायपुर/ छत्तीसगढ़ के सभी बार, क्लब और देशी-विदेशी शराब दुकानें अब 3 मई तक बंद रहेंगे। इस संबंध में आदेश जारी कर दिया गया है। लॉकडाउन की अवधि केंद्र सरकार द्वारा 3 मई तक बढ़ाए जाने के बाद ये निर्णय लिया गया है।

Join WhatsApp Group Click Here

छत्तीसगढ़ शासन द्वारा नोवल कोरोना वायरस (कोविड-19) के संक्रमण से आमजन को सुरक्षित रखने के उद्देश्य से राज्य के सभी देशी-विदेशी मदिरा दुकानें, छत्तीसगढ़ स्टेट बेवरेजेस कॉरपोरेशन के रायपुर, बिलासपुर स्थित गोदामों सहित सभी जिलों में स्थित देशी मदिरा के मद्य भण्डागारों को आगामी 3 मई तक बंद करने का निर्णय लिया गया है। साथ ही प्रदेश के सभी रेस्टोरेंट- होटल बार और समस्त एफ. एल. 4/4क क्लब को भी आगामी 3 मई तक बंद रखने का आदेश जारी किया गया है। पूर्व में 28 अप्रैल तक बंद रखने के आदेश जारी किए गए थे, जिसे बढ़ाकर अब 3 मई तक कर दिया गया है।

वाणिज्यिक कर (आबकारी) विभाग द्वारा मंत्रालय महानदी भवन से इस संबंध में आदेश जारी कर दिया गया है। राज्य शासन द्वारा सभी जिला कलेक्टरों को इस आदेश का कड़ाई से पालन करने के निर्देश दिए गए हैं।

गौरतलब है, कि प्रदेश सरकार ने 28 अप्रैल तक मदिरा दुकानों को बंद रखने का निर्णय लिया था। जिसकी तिथि में एक बार फिर परिवर्तन करते हुए अब 29 अप्रैल से 3 मई तक शराब दुकानों को बंद रखें का आदेश जारी किया गया है।

Scroll to Top