शेयर करें...
रायपुर// अभी अभी स्वास्थ्य विभाग ने प्रदेश में 124 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजो की पुष्टि की है। जिसमे से सबसे ज्यादा राजधानी रायपुर से 38, बस्तर 21, बीजापुर 11, दंतेवाड़ा 10, सुकमा 09, रायगढ़ 07, राजनांदगांव 06, दुर्ग, बिलासपुर व जांजगीर-चांपा से 04-04, बेमेतरा व बलौदाबाजार से 02-02, बालोद, कवर्धा, धमतरी, कोरबा, मुंगेली व कांकेर से 01-01 मरीज शामिल है। सभी मरीजो की भर्ती प्रक्रिया जारी है।

बता दे कि इससे पहले प्रदेश में आज 305 नए मरीजो की पुष्टि की गई थी वही अभी 124 नए मरीजो की पहचान की गई है। इसके साथ ही आज एक दिन में ही 429 नए पॉजिटिव मरीजो की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। यह अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है। जिसमे एक ही दिन में पॉजिटिव मामलो की संख्या 400 से भी ज्यादा है।
देश सहित प्रदेश में बढ़ते वायरस के नए मामलों को देखते हुए RJ24NEWS प्रदेश के सभी लोगो से यह अपील करता है कि बेवजह घर से न निकले और शासन द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन करे। ताकि इस वैश्विक महामारी से खुद को और अपने परिवार को बचाया जा सके।

You must be logged in to post a comment.