शेयर करें...
रायगढ़/ छ.ग. शासन स्कूल शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम शास.सरदार वल्लभ भाई पटेल उ.मा.वि.न.पा.नि. रायगढ़ में अस्थायी रूप से विभाग में ही कार्यरत शिक्षकों की प्रतिनियुक्ति तथा जिन पदों पर प्रतिनियुक्ति के लिये शिक्षक ना मिले उन्हें संविदा शिक्षकों की भर्ती से भरे जाने हेतु विज्ञापन जारी किया गया था.
नियुक्ति की शर्ताे के तहत प्रथम वरीयता प्रतिनियुक्ति के आवेदकों को प्रदान करने के पश्चात् रिक्त पदों में संविदा शिक्षकों की भर्ती की जानी है. प्रतिनियुक्ति से हायर सेकेण्डरी स्तर पर प्राप्त आवेदनों में जीवविज्ञान-06, रसायन-05, गणित-02, भौतिकी-03, वाणिज्य-04, अर्थशास्त्र/भूगोल-02, सहायक शिक्षक विज्ञान (प्रयोगशाला)-02, लेखापाल-01, सहायक गे्रड-03, भृत्य- 04, व्यायाम शिक्षक- 01, पूर्व माध्यमिक स्तर के लिए प्रधान पाठक-01, शिक्षक हिन्दी-03, शिक्षक गणित-01, प्राथमिक स्तर के लिए प्रधान पाठक-04, सहा.शिक्षक-09 सहित 53 आवेदनों में से चयन प्रक्रिया उपरांत 29 शिक्षकों की प्रतिनियुक्ति की गई. प्रतिनियुक्ति से रिक्त पदों की पूर्ति पश्चात शेष रिक्त पदों (हायर सेकेण्डरी स्तर पर व्याख्याता (अर्थशास्त्र/भूगोल)-01, ग्रंथपाल प्रशिक्षक-01 तथा पूर्व माध्यमिक स्तर पर शिक्षक गणित-01 की पूर्ति हेतु संविदा शिक्षक भर्ती से साक्षात्कार एवं कम्प्यूटर प्रशिक्षक का कौशल परीक्षा के माध्यम से दिनांक 29 जुलाई 2020 को कलेक्टे्रट सृजन सभाकक्ष में लिया जाना है. साक्षात्कार एवं कौशल परीक्षा हेतु मेरिट क्रम में अभ्यर्थियों को एसएमएस से सूचना एवं जिला वेबसाईट http://raigarh.nic.in में अपलोड किया गया है.


