शेयर करें...
रायगढ़// सारंगढ थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बंधापाली से डेढ़ किलोमीटर दूर फ़र्शवानी के पास मोड में आज शाम लगभग 5 बजे एक बड़ी दुर्घटना घटित हो गई । मोड़ पर बाइक के रफ्तार अनियंत्रित हो जाने पर बाइक सवार तीनो युवक बाइक से गिर गए जिससे दो व्यक्ति घायल हो गए और एक व्यक्ति के सिर व कान में गंभीर चोट आने से मौके पर ही उसकी मौत हो गई ।
Join WhatsApp Group
Click Here
मिली जानकारी अनुसार तीनों व्यक्ति बाइक में सवार होकर कहीं जा रहे थे तभी परसवानी के मोड़ पर स्पीड कंट्रोल नहीं हुई और बाइक सवार तीनो युवक हादसे के शिकार हो गए ।
हादसे के बाद डायल 112 को सूचना दी गई। 112 कि सहायत से घायल व्यक्ति उमाशंकर यादव पिता चीनू लाल यादव उम्र 21 वर्ष तथा निमेष चौहान पिता दुलार चौहान उम्र 28 वर्ष जो कि बडेसरा थाना सरायपाली जिला महासमुंद के रहने वाले है, इलाज के लिए सीएससी सारंगढ लाया गया।


