शेयर करें...
रायगढ/ कलेक्टर भीम सिंह और पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह ने जिला जेल का मुआयना किया और सभी बैरकों में जाकर वहां कैदियों से बातचीत कर उनका हालचाल पूछा. दोनों अधिकारियों ने जेल परिसर के भीतर की गई बागवानी, कैदियों के भोजन तैयार होने वाले रसोई घर का अवलोकन करते हुए कहा कि साफ-सफाई पर विशेष ध्यान रखा जाये, जिला जेल में वर्तमान में 358 कैदी है जबकि क्षमता 705 कैदियों की है.

कलेक्टर सिंह ने कैदियों से उनकी समस्याओं, उनको प्रदाय होने वाले स्वादिष्ट भोजन तथा पर्याप्त शौचालयों इत्यादि के बारे में पूछा, कैदियों ने जेल प्रशासन द्वारा की गई व्यवस्थाओं को और जेल परिसर के वातावरण को अच्छा बताया. कलेक्टर सिंह ने जेल परिसर स्थित चिकित्सालय का अवलोकन करते हुए मरीजों के बेड के बीच पर्याप्त दूरी बनाये रखने के निर्देश दिये. उन्होंने कोरोना संक्रमण की रोकथाम हेतु कैदियों को मॉस्क, सेनेटाइजर तथा शौचालयों में साबुन इत्यादि की व्यवस्था सुचारू ढंग से करने के निर्देश दिये.

कलेक्टर सिंह महिला कैदियों से मिलकर उससे बातचीत की तथा उनके पारिवारिक तथा अन्य समस्याओं के बारे में भी पूछा तथा जेल अधिकारियों को महिला कैदियों को सिलाई इत्यादि का प्रशिक्षण प्रदाय करने तथा सिलाई मशीन उपलब्ध कराने के निर्देश दिये.वर्तमान में जिला जेल रायगढ़ में 20 महिला कैदी तथा दो बच्चे साथ में है.

कलेक्टर सिंह ने जेल परिसर के स्वच्छता और सफाई व्यवस्था की प्रशंसा करते हुए कहा कि यह व्यवस्था निरंतर बनी रहनी चाहिये. उन्होंने कैदियों के प्रति आशा व्यक्त करते हुए कहा कि कैदी लोग यहां से जाकर अपने जीवन का नया अध्याय शुरू करेंगे. जिला जेल के सहायक अधीक्षक एन.के.डहरिया ने जेल की व्यवस्थाओं के बारे में कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक को अवगत कराया.


You must be logged in to post a comment.