शेयर करें...
रायपुर// नवरात्रि के पहले दिन यानी 22 सितंबर से देश में करीब 375 वस्तुओं और सेवाओं पर जीएसटी दरें कम हो गई हैं. सरकार के इस फैसले के बाद कई कंपनियों ने अपने उत्पादों के दाम घटा दिए हैं. कुछ कंपनियों ने तो समाचार-पत्रों और आधिकारिक वेबसाइट्स पर रेट कम होने की जानकारी उपभोक्ताओं को दी है.
देश में जीएसटी लागू होने के बाद से ही सरकार कंपनियों और दुकानदारों पर कड़ी नजर रख रही है. यदि कोई दुकानदार या कंपनी वस्तुओं के दाम कम नहीं करती और पुराने रेट पर ही पैसा वसूलती है, तो इसके लिए सरकार ने शिकायत दर्ज करने हेतु हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं.
सरकार ने जारी किए हेल्पलाइन नंबर
सरकार ने नई जीएसटी दरों को लागू न करने वाले दुकानदारों और कंपनियों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराने के लिए राष्ट्रीय उपभोक्ता हेल्पलाइन पोर्टल पर अलग-अलग श्रेणियां बनाई हैं. इसमें कार, बाइक, बैंकिंग, टीवी-फ्रीज, ई-कॉमर्स, एफएमसीजी और अन्य वस्तुएं शामिल हैं. यदि दुकानदार नई दरों के हिसाब से वस्तुएं नहीं देता है तो उपभोक्ता राष्ट्रीय उपभोक्ता हेल्पलाइन नंबर 1915 पर शिकायत दर्ज कर सकते हैं.
इसके अलावा उपभोक्ता मंत्रालय के कंज़्यूमर हेल्पलाइन नंबर 8800001915 पर SMS या WhatsApp कर सकते हैं. सरकार ने एक और हेल्पलाइन नंबर 1800-11-4000 भी जारी किया है, जिस पर सुबह 8 से शाम 8 बजे तक शिकायत दर्ज कराई जा सकती है. उपभोक्ता अपनी शिकायत मंत्रालय की आधिकारिक वेबसाइट https://consumerhelpline.gov.in पर जाकर स्वयं भी दर्ज कर सकते हैं.
नई जीएसटी दरों से क्या हुआ सस्ता
देश में लागू जीएसटी 2.0 के अंतर्गत नए स्लैब 5% और 18% की दरें तय की गई हैं. इसमें पहले की 12% और 28% दरों को कम किया गया है. वहीं, लक्ज़री वस्तुओं पर 40% टैक्स लगाया गया है. कई दैनिक उपयोग की वस्तुओं को टैक्स-फ्री कर दिया गया है.
नई दरों का सबसे बड़ा असर इलेक्ट्रॉनिक सेक्टर पर पड़ा है. पहले एयर कंडीशनर, रेफ्रिजरेटर, वॉशिंग मशीन, डिशवॉशर और बड़ी स्क्रीन वाले टीवी पर 28% जीएसटी लगता था, लेकिन अब इन पर सिर्फ 18% जीएसटी लगेगा. वहीं, मोबाइल फोन और लैपटॉप पर जीएसटी पहले की तरह 18% ही रहेगा.
नई जीएसटी दरों से दैनिक उपयोग की वस्तुओं के दाम कम हो जाएंगे, जिन पर अब केवल 5% जीएसटी लगेगा. इसके अलावा स्वास्थ्य और शिक्षा से संबंधित सेवाओं पर जीएसटी शून्य कर दिया गया है.