शेयर करें...
सारंगढ़-बिलाईगढ़// कलेक्टर डॉ. संजय कन्नौजे ने शुक्रवार को बरमकेला और सरिया क्षेत्र के विभिन्न गांव का दौरा कर निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने झनकपुर में डेयरी निरीक्षण, नावापाली में पीएम आवास प्रगति, देवगांव में गिरदावरी जांच और पुजेरीपाली में पुरातात्विक स्थलों का निरीक्षण किया।
लखपति दीदी की डेयरी का जायजा

कलेक्टर डॉ. संजय कन्नौजे ने ग्राम झनकपुर पहुंचकर पशुपालक किसान लखपति दीदी मनोरमा नायक और जीवनलाल नायक के डेयरी का निरीक्षण किया। बाड़े में 5 एचएफ (जर्सी) गाय और उनके बछड़े मौजूद थे। दूध दुहने की मशीन, गोबर गैस सेटअप, चारे की व्यवस्था और स्वच्छता देखकर उन्होंने संतोष जताया। कलेक्टर ने कहा कि ग्रामीण इस तरह की डेयरी व्यवस्था अपनाकर आत्मनिर्भर बन सकते हैं। जानकारी मिली कि परिवार प्रतिदिन 50 लीटर दूध गांव में बेचकर आय अर्जित कर रहा है और इसी से अपनी बेटी की पढ़ाई दिल्ली में करवा रहा है।

पीएम आवास निर्माण की प्रगति
बरमकेला ब्लॉक के नावापाली गांव में कलेक्टर ने तालाब सौंदर्यीकरण और प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत निर्माणाधीन दो आवासों का निरीक्षण किया। उन्होंने हितग्राहियों से संवाद कर किस्तों और निर्माण की स्थिति की जानकारी ली। कलेक्टर ने समय पर काम पूरा करने के निर्देश दिए।
खेतों में गिरदावरी जांच
कलेक्टर कन्नौजे ने बरमकेला ब्लॉक अंतर्गत ग्राम देवगांव के खेतों में जाकर राजस्व रिकॉर्ड से मिलान कर खेत में धान की फसल का गिरदावरी जांच किया। इस दौरान वे पटवारी के रिकॉर्ड से किसान का नाम, रकबा और खसरा रिकॉर्ड का अवलोकन किए। उल्लेखनीय है कि गिरदावरी जांच धान बिक्री करने में आसानी और फसल क्षति से नुकसान होने पर मुआवजा, आर्थिक सहायता के लिए मददगार साबित होता है।
पुजेरीपाली के पुरातात्विक स्थलों का निरीक्षण
दौरे के दौरान कलेक्टर डॉ. कन्नौजे ने सरिया तहसील के पुजेरीपाली स्थित स्वयंभू शिव मंदिर और माता बोर्रसेनी मंदिर सहित अन्य पुरातात्विक स्थलों पर पहुंचकर निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने इन पुरातात्विक स्थलों को विकसित करने के संबंध में गांव वाले से चर्चा किया। ताकि पुरातत्व विभाग द्वारा सौंदर्यीकरण और जीर्णोद्धार करवाया जा सके।
You must be logged in to post a comment.