दाबों अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझी: सुपारी देकर हत्या कराने वाला प्रबंधक गिरफ्तार..

शेयर करें...

मुंगेली// फास्टरपुर थाना क्षेत्र के ग्राम दाबों में हुई युवक की सनसनीखेज हत्या की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है। पुलिस ने षड्यंत्र रचने वाले प्रबंधक सहित चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है, वहीं एक नाबालिग को सुधार गृह भेजा गया है।

Join WhatsApp Group Click Here

मामला क्या है

10 सितंबर की रात दाबों रोड किनारे नवोदय विद्यालय के पास हेमप्रसाद साहू अपने साथी हेमचंद साहू के साथ बैठा था। तभी कुछ अज्ञात बदमाशों ने लोहे के पाइप से हमला कर हेमप्रसाद की हत्या कर दी और उसका मोबाइल व साथी का मोटरसाइकिल लूटकर फरार हो गए। इस सनसनीखेज वारदात से पूरे इलाके में दहशत फैल गई थी।

पुलिस की कार्रवाई

मामला गंभीर था, इसलिए पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल ने तत्काल विशेष टीम गठित कर जांच शुरू कराई। सीसीटीवी फुटेज, तकनीकी साक्ष्य और मुखबिर की सूचना के आधार पर पुलिस ने संदेही सुनील साहू को घेराबंदी कर पकड़ा। पूछताछ में बड़ा राज खुला।

सुनील ने कबूल किया कि उसके जीजा नेतराम साहू ने उसे सुपारी दी थी। नेतराम, तरवरपुर सोसायटी में प्रबंधक है और धान खरीदी में गड़बड़ी को लेकर उसके खिलाफ शिकायत करने वाले तुलसी साहू और उसके बेटे नरेन्द्र साहू उर्फ पप्पू से रंजिश रखता था। नौकरी से निकाले जाने के बाद जब उसे फिर से बहाल किया गया, तब भी तुलसी और उसका बेटा उसे ज्वाइनिंग नहीं करने दे रहे थे। इसी दुश्मनी में उसने नरेन्द्र उर्फ पप्पू को रास्ते से हटाने की साजिश रची।

सुपारी किलिंग का खुलासा

नेतराम ने व्हाट्सएप पर फोटो भेजकर सुनील को पहचान कराई और हत्या के लिए 50 हजार रुपये देने का वादा किया। सुनील ने अपने दोस्तों शुभम पाल, गौकरण साहू और एक नाबालिग के साथ योजना बनाई। हत्या की रात चारों ने शराब पी और मौके पर पहुंचकर हेमप्रसाद को नरेन्द्र समझकर बेरहमी से मार डाला। साथी हेमचंद किसी तरह जान बचाकर भाग निकला।

गिरफ्तार आरोपी और बरामद सामान

पुलिस ने षड्यंत्रकर्ता नेतराम साहू समेत चार आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा है। एक नाबालिग को अलग से न्यायालय में पेश किया गया। आरोपियों से हत्या में प्रयुक्त दो लोहे के पाइप, मृतक का मोबाइल, प्रार्थी की मोटरसाइकिल, वारदात में इस्तेमाल बाइक और बोलेरो वाहन जब्त किया गया है।

गिरफ्तार आरोपी:

  1. नेतराम साहू (43), निवासी सिल्ली
  2. सुनील साहू (20), निवासी पौनी पुसेरा, कबीरधाम
  3. शुभम पाल (18), निवासी चकरभांठा, बिलासपुर
  4. गौकरण साहू (20), निवासी बड़े पौनी, मुंगेली
  5. एक विधि से संघर्षरत बालक

फास्टरपुर थाना प्रभारी गिरिजाशंकर यादव, साइबर सेल प्रभारी सुशील बंछोर और पूरी विशेष टीम ने मिलकर मामले को अंजाम तक पहुंचाया। पुलिस की त्वरित कार्रवाई ने न सिर्फ आरोपियों को पकड़ा बल्कि इलाके में फैली दहशत को भी कम किया है।

Scroll to Top