शेयर करें...
सारंगढ़-बिलाईगढ़// बरमकेला ब्लॉक के ग्राम पंचायत मारोदरहा में सचिव द्वारा बिना पूर्व सूचना पंचायत बैठक आयोजित करने की तैयारी पर जनपद पंचायत बरमकेला के सीईओ अजय पटेल ने सख्त रुख अपनाते हुए तत्काल बैठक रद्द करने का आदेश दिया। साथ ही स्पष्ट निर्देश दिया कि आगे से विधिवत सूचना जारी कर ही बैठक बुलायी जाए।
ग्रामीणों ने बताया कि सचिव गुपचुप तरीके से बैठक कर विकास कार्यों के प्रस्ताव पारित करने की तैयारी कर रहा था। इस पर ग्रामवासियों ने आपत्ति जताते हुए जनपद सीईओ को लिखित शिकायत दी।
शिकायत मिलते ही सीईओ ने तुरंत सचिव को बैठक स्थगित करने के निर्देश दिए। सीईओ ने कहा कि पंचायत राज अधिनियम के अनुसार पूर्व सूचना व एजेंडा सार्वजनिक करना अनिवार्य है, इसे नजरअंदाज करने वालों पर कार्रवाई की जाएगी।
ग्रामीणों ने सीईओ की इस कार्रवाई का स्वागत करते हुए कहा कि यह लोकतांत्रिक व्यवस्था की जीत है और अब पंचायत की बैठकें खुली व पारदर्शी तरीके से होंगी।