छत्तीसगढ़ रजत महोत्सव : श्रम विभाग का विशेष आयोजन

शेयर करें...

Join WhatsApp Group Click Here

Share this News

कोरबा : छत्तीसगढ़ रजत जयंती महोत्सव वर्ष 2025-26 के अंतर्गत श्रम विभाग द्वारा कोरबा पावर प्लांट पताड़ी में 13 सितंबर को विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर स्वास्थ्य शिविर एवं दवाई वितरण के साथ ही श्रमिकों का पंजीयन एवं नवीनीकरण कैंप लगाया गया।

कार्यक्रम में श्रमिकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। कुल 361 श्रमिकों ने स्वास्थ्य जांच व श्रमिक कार्ड का लाभ उठाया। इनमें से 93 श्रमिकों ने बीओसी पंजीयन कराया, वहीं केपीएल के डॉक्टरों द्वारा 177 श्रमिकों का इलाज किया गया और ईएसआईसी के माध्यम से 184 लोगों का उपचार हुआ।

श्रम विभाग की ओर से सहायक श्रम अधिकारी मंजूलता कुर्रे एवं श्रम कल्याण अधिकारी दिग्विजय गुरुपच ने बताया कि इस श्रृंखला में आगामी कैंप 15 सितंबर को भारत एल्युमिनियम कंपनी लिमिटेड (बालको) तथा 16 सितंबर को डीएसपीएम सीएसईबी (पूर्व कोरबा) प्लांट में आयोजित किए जाएंगे।

इस आयोजन में श्रम कल्याण निरीक्षक मनीष भीष्म, वीरेंद्र राठौड़, जसमीत चंद्रिका, दास महंत, पंकज भारद्वाज, नितेश राठौर, आशीष, दिनेश, वीरेंद्र साहू, गिरिजा सूर्यवंशी सहित मेडिकल विभाग की टीम सक्रिय रूप से उपस्थित रही।

Scroll to Top