कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ईएसआईसी) के SPREE 2025 योजना पर जागरूकता हेतु बैठक का आयोजन

शेयर करें...

Join WhatsApp Group Click Here

Share this News

कोरबा : कर्मचारी राज्य बीमा अस्पताल, डिंगनापुर, कोरबा के कॉन्फ्रेंस हॉल में SPREE 2025 योजना की विस्तृत जानकारी देने हेतु एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में क्षेत्रीय कार्यालय, कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ईएसआईसी) रायपुर के अधिकारीगण भूपेंद्र कुमार क्षेत्रीय निदेशक, डॉ. आर.एस. देवगन चिकित्सा अधीक्षक, डॉ. श्वेता मिश्रा राज्य चिकित्सा अधिकारी, रत्नेश राजन्य उप निदेशक, जितेन्द्र कुमार सिंह शाखा प्रबंधक कोरबा, तथा कोरबा जिले की विभिन्न प्रतिष्ठित कंपनियों के नियोक्ता उपस्थित रहे।

इस बैठक का मुख्य उद्देश ऐसे सभी नियोक्ताओ को ईएसआई SPREE 2025 योजना के बारे में जानकारी देना था जो अभी तक कर्मचारी राज्य बीमा योजना में पंजीकृत नहीं हुए है | SPREE 2025 योजना के अंतर्गत ऐसे नियोक्ताओं को एक बार का अवसर प्रदान किया जा रहा है जो अभी तक ESIC अधिनियम के तहत पंजीकृत नहीं हैं, या जिन्होंने अपने सभी पात्र कर्मचारियों का पंजीकरण नहीं कराया है।

SPREE 2025 योजना की प्रमुख बिन्दु:
• योजना की अवधि: 1 जुलाई से 31 दिसंबर 2025 तक |
• योजना के तहत पंजीकरण करने वाले नियोक्ताओं के लिए कवरेज से पूर्व की अवधि में कोई निरीक्षण या कानूनी कार्रवाई नहीं की जाएगी ।
• व्याप्ति (Coverage) नियोक्ता द्वारा घोषित तिथि से मानी जाएगी |
• इस योजना के तहत नियोक्ता श्रम सुविधा पोर्टल, ESIC पोर्टल या MCA पोर्टल के माध्यम से स्वयं से बहुत ही आसानी के साथ ESIC में पंजीकरण कर सकते है |
इस बैठक में भुपेन्द्र कुमार, क्षेत्रिय निदेशक ने नियोक्ताओ को योजना के लाभ के बारे में जानकारी दी तथा बताया की यह योजना पूर्वव्यापी दंड के डर को समाप्त करती है एवं कहा कि नियोक्ता इस अवसर का लाभ उठाएं और अपने कर्मचारियों को एक सुरक्षित और गरिमामय कार्य वातावरण प्रदान करें।
उक्त बैठक में कोरबा क्षेत्र के नियोक्ता संघ के आर. पी. तिवारी, उपाध्यक्ष, चेम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज़ कोरबा, नरेंद्र अग्रवाल, महामंत्री चेम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज़ कोरबा, श्रीकांत बुधिया, अध्यक्ष जिला उद्योग संघ, जे. पी. सिंह, सचिव कान्ट्रैक्टस यूनियन सीएसईबी, धनंजय सिंह, सचिव कान्ट्रैक्टस यूनियन सीएसईबी उपस्थित हुए एवं चर्चा में भाग लिए थे |

Scroll to Top