शेयर करें...
Share this News
कोरबा पाली/स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट हिंदी माध्यम विद्यालय लाफा में छात्र-छात्राओं के द्वारा शिक्षकों के सम्मान के लिए शिक्षक दिवस साला नायक अखिन की अध्यक्षता ,मुख्य अतिथि सेवा निवृत शिक्षक भानु सिंह तंवर , संस्था प्रमुख जीपी बंजारे, शिक्षकों की गरिमामइ उपस्थिति में मनाया गया, सर्वप्रथम तीन पीरियड छात्र-छात्राओं ने ही शिक्षक का दायित्व का निर्वहन करते हुए कक्षा अध्यापन कर शिक्षकों के कार्य को स्वयं करके जाना , समझा व सीखा , इसके पश्चात शिक्षकों के मनोरंजन के लिए कुर्सी दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया इसके विजेता रहे विज्ञान सहायक शिक्षक उमेश मैत्री जिन्हें पेन भेंट कर प्राचार्य के हाथों सम्मानित किया गया, तत्पश्चात कार्यक्रम का शुभारंभ भारत के पूर्व राष्ट्रपति डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन के तैल चित्र पर पूजन अर्चन, दीप प्रज्वलन पुष्प अर्पित कर, केक काटकर एवं छात्रों द्वारा शिक्षकों को तिलक लगाकर ,बुके , गिफ्ट, साहित्य, श्रीफल, भेंट कर सम्मान करने के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ, इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम के अंतर्गत छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते हुए सर्वप्रथम अंजलि 12वीं ने राधाकृष्णन के जीवन पर प्रकाश डाला तो छात्र सतीश ,नमन ,प्रकाश चंद्र, प्रकाश, अन्नपूर्णा ने कविता के माध्यम से शिक्षकों के सम्मान में कविता सुनाया तो, आरती वैष्णव ने संस्कृत के श्लोक से, अनन्या श्रीवास ने शायरी , तो चांदनी ने भाषण एवं मनीष ने चुटकुला के माध्यम से शिक्षकों का मनोरंजन किया, इस अवसर पर कक्षा अध्यापन करने वाले छात्रों जिनमें सिम्मी ,मिहिर मानिकपुरी, सुखमत, हेमलता, रंजीता, साक्षी ,चांदनी ,अंजलि ,तरुण, ममता, मनराज, अन्नपूर्णा, प्रकाश कुमार ,श्रेया, सतीश, नमन ,संगीता, अमरेश , अनन्या, आरती ,यामिनी ,अखिन, राजेश्वरी एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों को राष्ट्रीय सेवा योजना परिवार की ओर से साहित्य पेन भेंट कर प्राचार्य एवं शिक्षक साथियों के कर कमलों सम्मानित किया गया, सभी शिक्षकों ने अपना आशीर्वचन प्रदान किया ,विशेष कर चंद्रा ने अपने उद्बोधन में कहा की सदैव माता-पिता व गुरु का कभी भी किसी भी परिस्थिति में अपमान व अनादर न करते हुए जीवंत काल तक सदैव सम्मान करने का सिख दिया तो गुड्डी ने सफलता को बहुत ही सहज और सरल ढंग से कहानी के माध्यम से छात्र-छात्राओं को समझाया, तो संस्था प्रमुख ने अपने उद्बोधन में शिक्षक दिवस मनाने के लिए अपना शुभकामना प्रेषित करते हुए शिक्षकों के प्रति सदैव आदर ,सम्मान, आज्ञाकारिता की भावना रखते हुए श्रेष्ठ नागरिक बनकर समाज ,राष्ट्र के निर्माण में अपना महती योगदान देने का आह्वान किया, अध्यक्ष ने अपने उद्बोधन में अपने गुरु जनों के प्रति चरण वंदन, अभिनंदन करते हुए समस्त छात्र-छात्राओं से पूर्ण मनोयोग नियमित रूप से , विद्यालय आकर, ईमानदारी पूर्वक ,निरंतरता के साथ अध्ययन करने का आह्वान करते हुए नशा पान ,मोबाइल ,कुसंगति से दूर रहकर ,अच्छा रिजल्ट लाकर स्वयं, अपने परिवार, संस्था ,समाज ,गांव का नाम को गौरवान्वित करने का आह्वान किया, इस अवसर पर प्राचार्य पी के पाल , व्याख्याता सौखी लाल कुर्रे ,महाबीर प्रसाद चंद्रा, उमाशंकर श्रीवास ,वीर सिंह कंवर, राजकुमार गिरी ,उमेश मैत्री, डी आर भोसले, गुड्डी कुठे ,स्मिता सिंह, मधु जगत ,कविता, कमलेश, सोनू, आदि की उपस्थिति रहा कार्यक्रम का संचालन कु आरती ,कु श्रेया के द्वारा किया गया व आभार प्रदर्शन आरती के द्वारा किया गया