शेयर करें...
मुंगेली// सरगांव थाना क्षेत्र से लापता हुई तीन नाबालिग बालिकाओं को मुंगेली पुलिस ने महज 16 घंटे के भीतर रायपुर से सकुशल बरामद कर परिजनों को सौंप दिया। इस कार्रवाई के बाद परिजनों की आंखों में खुशी के आंसू छलक पड़े और उन्होंने मुंगेली पुलिस का आभार जताया।
स्कूल से लौटते वक्त हुई थी गुम
20 अगस्त की सुबह ग्राम मोहभठ्ठा की तीन बच्चियां स्कूल जाने निकली थीं, लेकिन देर शाम तक घर नहीं लौटीं। परिजनों ने काफी खोजबीन की, रिश्तेदारों और आसपास के गांवों में पूछताछ भी की, लेकिन बच्चियों का कोई पता नहीं चला। अंततः उन्होंने सरगांव थाना पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराई।
“ऑपरेशन मुस्कान” के तहत कार्रवाई
गुमशुदगी की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल ने मामले को गंभीरता से लिया और तत्काल “ऑपरेशन मुस्कान” के तहत कार्रवाई के निर्देश दिए। इसके बाद अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नवनीत कौर छाबड़ा और एसडीओपी पथरिया नवनीत पाटिल के नेतृत्व में थाना सरगांव और साइबर सेल की संयुक्त टीम बनाई गई।
पूरी रात चलती रही तलाश
पुलिस टीमों ने अलग-अलग दिशाओं में रवाना होकर संभावित ठिकानों की जांच शुरू की। सरगांव, भाठापारा, बिलासपुर से लेकर रायपुर तक बच्चियों की तलाश की गई। सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए, बस ड्राइवर-कंडक्टर और स्कूल शिक्षकों से पूछताछ की गई। वहीं साइबर सेल की टीम ने तकनीकी साक्ष्य जुटाए और रायपुर पुलिस से तालमेल बनाकर लगातार सर्च जारी रखा।
रायपुर में मिलीं तीनों बच्चियां
लगातार प्रयास के बाद बच्चियां रायपुर के कटोरा तालाब इलाके से सकुशल बरामद की गईं। पूछताछ में उन्होंने बताया कि वे घर में डांट-फटकार से नाराज होकर रायपुर चली गई थीं। तीनों ने यह भी साफ किया कि उनके साथ कोई अप्रिय घटना नहीं हुई।
पुलिस टीम की सराहना
16 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद बालिकाओं को सुरक्षित परिजनों के हवाले किया गया। परिजनों ने राहत की सांस ली और पुलिस का धन्यवाद किया। पुलिस अधीक्षक ने पूरी टीम को बधाई दी और उनकी तत्परता की सराहना की।
इस कार्रवाई में साइबर सेल प्रभारी सुशील बंछोर, थाना प्रभारी संतोष शर्मा, उपनिरीक्षक महादेव खुटे, प्रधान आरक्षक नरेश यादव, यशवंत डाहिरे, अशोक कौशिक, मुकेश कुर्रे, रवि जांगड़े, राम कश्यप, आरक्षक गिरीराज, राहुल यादव, हेम सिंह, परमेश्वर जांगड़े, राकेश बंजारे, भेषज पांडेकर, रवि डाहिरे, भेलेश्वर जायसवाल, पंकज निर्णेजक, आशिफ खान और रायपुर ACCU टीम के प्रआर विक्रम वर्मा, अनूप मिश्रा की अहम भूमिका रही।