शेयर करें...
सारंगढ़-बिलाईगढ़ // सरिया पुलिस ने मोटरसाइकिल चोरी के मामले में तेज कार्रवाई करते हुए आरोपी को दबोच लिया। आरोपी के कब्जे से चोरी गई पल्सर मोटरसाइकिल बरामद कर उसे जेल भेज दिया गया है।
मामला सरिया थाना क्षेत्र का है। 19 अगस्त को अविनाश धागड़ नामक युवक ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि 14 अगस्त को शराब दुकान सरिया के सामने से उसकी पल्सर बाइक (क्र. CG13 BE 2990) कोई अज्ञात व्यक्ति चोरी कर ले गया। शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की।
जांच के दौरान 20 अगस्त को भटली चौक सरिया में वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस ने एक संदिग्ध युवक को रोकने की कोशिश की, लेकिन वह भागने लगा। पुलिस ने पीछा कर आरोपी को पकड़ लिया। पूछताछ में उसने बाइक चोरी की वारदात कबूल की। आरोपी की पहचान सूरत चौहान (नदीगांव निवासी, उम्र 36 वर्ष) के रूप में हुई। उसके कब्जे से चोरी की गई पल्सर बाइक बरामद कर ली गई।
सरिया पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया।
पूरी कार्रवाई में थाना प्रभारी प्रमोद यादव के नेतृत्व में सउनि सावित्री कोर्राम, प्रआर सत्यम मंडलोई, आरक्षक राजेश नारंग, राजकुमार, दिलीप स्नेही और प्यारे लाल की अहम भूमिका रही।