हिट एंड रन मामलों में मुआवजा सुनिश्चित करने जिला न्यायालय परिसर में बैठक संपन्न, सुप्रीम कोर्ट के आदेश व सालसा के निर्देशों के पालन में हुआ आयोजन..

शेयर करें...

मुंगेली// सुप्रीम कोर्ट के आदेश तथा सालसा के निर्देशानुसार हिट एंड रन मामलों में मुआवजा सुनिश्चित करने जिला न्यायालय परिसर मुंगेली में बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की कंचन लता आचला , दावाजांच अधिकारी एवं अतिरिक्त कलेक्टर निष्ठा पाण्डेय तिवारी और उप पुलिस अधीक्षक संजय कुमार साहू उपस्थित रहे।

Join WhatsApp Group Click Here

बैठक में हिट एंड रन मामलों में अज्ञात वाहनों द्वारा सड़क दुर्घटनाओं से हुई मृत्यु एवं गंभीर रूप से घायल व्यक्तियों के लिए क्लेम मुआवजा प्रक्रिया को सरल और प्रभावी बनाने पर विस्तृत चर्चा की गई। पीड़ित पक्षकारों के लिए क्षतिपूर्ति हेतु आवेदन की प्रक्रिया, दुर्घटना की स्थिति में मृत्यु या गंभीर चोट की दशा में मुआवजा राशि तय करने तथा पुलिस एवं परिवहन विभाग से आवश्यक दस्तावेज तैयार कर एसडीएम के समक्ष समयबद्ध रूप से प्रस्तुत करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए गए।

Scroll to Top