शराब महोत्सव : नई शराब दुकानें खोलने को लेकर विपक्षी हमला तेज, रायपुर में कांग्रेस का अनोखा विरोध प्रदर्शन, तिलक लगाकर बैंड – बाजे के साथ शराबियों का किया स्वागत..

शेयर करें...

रायपुर/ छग की सियासत में शराब वो मुद्दा है। जिस पर हर किसी का सच जनता जानती है, लेकिन पार्टियां हैं फिर भी नहीं मानती हैं। 2018 में शराबबंदी का वादा कर सत्ता में आने वाली कांग्रेस 5 साल में वादा पूरा नहीं कर पाई। बीजेपी उसे घेरती-कोसती रही लेकिन अब सत्ता में आने के बाद खुद 67 नई शराब दुकान खोले जाने पर घिरती नजर आ रही है।

Join WhatsApp Group Click Here

सियासत में शराबियों का भी सम्मान हो सकता है। शराब दुकान पर पहुंचे लोगों का स्वागत तिलक लगाकर बैंड बाजे के साथ हो सकता है। बिल्कुल हो सकता है और ये हो चुका है। रायपुर में कांग्रेस ने कुछ इसी अंदाज में छग सरकार की नई आबकारी नीति के तहत 67 नई शराब दुकान खुलने का विरोध किया। रायपुर के पुलिस लाइन चौक में कांग्रेस ने शराब महोत्सव मनाया। कांग्रेस के कार्यकर्ता बीजेपी नेताओं और मंत्रियों का मुखौटा लगाकर शराब दुकान पहुंचे। नकली शराब बिकने का मामला हो या फिर अवैध शराब तस्करी का मुद्दा। बीजेपी सरकार पर आऱोपों की झड़ी लगा दी।

कांग्रेस ने सड़क पर उतरकर प्रदर्शन किया तो बीजेपी ने सोशल मीडिया पर जवाब दिया। बीजेपी के जारी पोस्टर में कांग्रेस कार्यालय भवन को शराब में डूबा हुआ दिखाया गया है। जेल में बंद पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा को पोस्टर में प्रमुख जगह दी गई है। बीजेपी का कहना है कि गंगाजल की कसम खाकर खराब कांग्रेस ने 5 साल तक झूठ बोला इसलिए कांग्रेस के आधे नेता जेल में हैं और आधे बेल पर।

शराब और सियासत मानो अब ऐसा हो गया है कि ये छग के सियासी सिक्के के 2 पहलू हो चुके हैं और आने वाले वक्त में इस पर मुद्दे पर सियासी पारा और हाई होगा।

Scroll to Top