बड़ी खबर : अजीत जोगी के कब्र की मिट्टी नर्मदा-सोन में की जाएगी प्रवाहित, ‘वसीयत’ में लिखी थी यह बात..

शेयर करें...

गौरेला पेण्ड्रा मरवाही// पूर्व मुख्यमंत्री स्व. अजीत जोगी के कब्र की मिट्टी को नर्मदा-सोन में प्रवाहित किया जायेगा। गौरतलब है कि अजीत जोगी ने स्वरचित कविता “वसीयत” में उल्लेख किया है कि उन्हें अमरकंटक, अचानकमार, केंवची एवं पीढ़ा में विसर्जित किया जाये।

Join WhatsApp Group Click Here

छत्तीसगढ़ के प्रथम मुख्यमंत्री रहे अजीत जोगी के कब्र की मिट्टी को जल प्रवाह हेतु पावर हाउस तिराहा मुक्तिधाम पेण्ड्रारोड से लेकर अमरकंटक में विसर्जन के लिये ले जाया जायेगा। दिवंगत नेता अजीत जोगी के कब्र की मिट्टी को उनके ‘वसीयत’ में लिखे अनुसार अमरकंटक के रामघाट, नर्मदा अरंडी संगम, सोनमुड़ा के सोनभद्र नदी, अचानकमार के माटीनाला एवं पीढ़ा में किया जायेगा विसर्जित।

Scroll to Top